19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनावश्यक बाहर निकलकर प्रशासन के लिए सिरदर्द ना बनें : एसपी

चास : चास क्षेत्र के लोग लॉकडाउन का अच्छे से पालन कर रहे हैं. इसे बरकरार रखने की जरूरत है. यह कहना है बोकारो एसपी चंदन झा का. उन्होंने सोमवार को चास के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया. चास थाना पहुंचकर कार्य-व्यवस्था की जानकारी ली. एसपी ने कहा कि बोकारो को रेड जोन में रखा […]

चास : चास क्षेत्र के लोग लॉकडाउन का अच्छे से पालन कर रहे हैं. इसे बरकरार रखने की जरूरत है. यह कहना है बोकारो एसपी चंदन झा का. उन्होंने सोमवार को चास के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया. चास थाना पहुंचकर कार्य-व्यवस्था की जानकारी ली. एसपी ने कहा कि बोकारो को रेड जोन में रखा गया है, ऐसे में हमें अधिक सतर्कता दिखाने की जरूरत है. अनावश्यक घर से बाहर निकलकर प्रशासन के लिये सिरदर्द ना बनें, अन्यथा पुलिस को सख्ती बरतनी पड़ेगी. सड़क पर निकलने से परहेज करें और लोगों को भी जागरूक करें.

कोरोना के चेन को तोड़कर ही इससे मुक्ति पाया जा सकता है. इसमें प्रशासन का सहयोग करें. इस दौरान चास थाना में चास एसडीपीओ भगवान दास, थाना प्रभारी चुनमुन सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.धर्मशाला मोड़ में दिखाई गयी सख्तीबाइक पर बिना हेलमेट पहने अनावश्यक रूप से घूम रहे दर्जनों लोगों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्ती दिखाई गयी.

इस दौरान एक दर्जन से अधिक बाइक सवारों से जुर्माना वसूला गया. वहीं दर्जनों युवकों को अनावश्यक घूमते पकड़े जाने पर उठक-बैठक भी कराया गया. धर्मशाला मोड़ में रेंजर अजय कुमार व चास थाना के एसआइ नगेंद्र सिंह तैनात रहे. अधिकारियों ने बताया कि सुबह में लोगों की आवाजाही अधिक रहती है. इसको देखते हुए प्रशासन मुस्तैद है. लॉकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें