Bokaro News : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय चास के सभागार में गुरुवार काे जिला स्तरीय प्रथम कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उद्घाटन जिला शिक्षा अधीक्षक जिला सह अवर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अतुल कुमार चौबे ने किया. प्रतियोगिता में अंडर-17 व अंडर-19 वर्ग की प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों से बालक-बालिकाओं ने भाग लिया. बालक अंडर-17 सिंगल प्रतियोगिता में प्लस टू एचएस गोमिया के विवेक रवि दास व बालिका वर्ग में प्लस टू एचएस गायत्री की संगीता कुमारी, बालक अंडर-19 में प्लस टू एचएस गायत्री के रवि कुमार हेंब्रम व बालिका वर्ग में सीएम एसओइ गर्ल्स नावाडीह की अजमा खातुन, बालक अंडर-17 डबल प्रतियोगिता में प्लस टू एचएस गोमिया के रौनक कुमार, विवेक रवि दास, बालिका वर्ग में यूएचएस जरीडीह की वर्षा सिंह, अनुष्का सिंह, बालक अंडर-19 डबल प्रतियोगिता में लिला जानकी पब्लिक स्कूल के श्रेयस सिन्हा, प्रियांशु महाराज, बालिका वर्ग में रामविलास प्लस टू एचएस बेरमो की नेनसी कुमारी, भारती कुमारी विजेता हुए है. सफल बच्चों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. साथ ही चयनित प्रतिभागी 17 मई को टाना भगत इंडोर स्टेडियम खेलगांव रांची में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम के सफल संचालन में एपीओ सुमांता कुमार, रवींद्र यादव, संगीता कुमारी सहित अन्य शारीरिक शिक्षकों की भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है