Bokaro News : बोकारो स्टील प्रबंधन से सीधी नियुक्ति या जमीन वापसी की मांग को लेकर घोषित आंदोलन के तहत विस्थापित नौजवान संघर्ष मोर्चा की ओर से सोमवार को शवयात्रा सह अंतिम संस्कार कार्यक्रम किया गया. मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार महतो के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में महिला-पुरुषों ने हरिमोहन झा-मुख्य महाप्रबंधक, कार्मिक/प्रशासन के सेक्टर-पांच पुस्तकालय मैदान से सेक्टर-पांच स्थित उनके आवास तक उनके पुतले की यात्रा निकाली और आवास से कुछ दूर पर अंतिम संस्कार किया.
सुरक्षा कर्मियों ने किया रोकने का प्रयास, फिर भी हुआ कार्यक्रम :
हरिमोहन झा-मुख्य महाप्रबंधक, कार्मिक/प्रशासन के सेक्टर-पांच स्थित आवास के सामने पहुंचने से पहले कुछ ही दूरी पर पुलिस प्रशासन व बीएसएल प्रबंधन के सीआइएसएफ व होमगार्ड के जवानों ने पुतले की यात्रा व अंतिम संस्कार आंदोलन को रोकने का प्रयास किया. लेकिन, उसके बावजूद भी शांतिपूर्ण तरीके से आवास के कुछ ही दूरी पर मुख्य महाप्रबंधक, कार्मिक का अंतिम संस्कार किया गया. इसमें दर्जनों महिला-पुरूष विस्थापित व मोर्चा के पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है