फुसरो. चैती दुर्गा पूजा की अष्टमी को मां के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा की गयी. पेटरवार प्रखंड के पिछरी स्थित सार्वजनिक बासंती दुर्गा मंदिर में पुजारी महादेव बनर्जी, रास बिहारी आचार्य, नरेश पांडेय व पवन पाठक द्वारा मुख्य यजमान मुकेश मिश्रा से पूजा करायी गयी. मंदिर में पूजा के लिए सुबह से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे थे. मौके पर पूर्व मुखिया छत्रधारी मिश्रा, विरंची मिश्रा, पूजा समिति अध्यक्ष गणेश मिश्रा, सचिव दीपक मिश्रा, बजरंगी मिश्रा, पंकज मिश्रा, तपन मिश्रा, निक्कू मिश्रा, राकेश मिश्रा, गणेश ठाकुर, गुलचंद मिश्रा आदि मौजूद थे.
फुसरो नप क्षेत्र के जवाहर नगर दुर्गा मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. बिहार के बांका जिला से आये आचार्य अमित बाबा व अन्य ने मुख्य यजमान शक्ति सिंह व उनकी पत्नी रजनी कौर से विधि विधान कराये. सैकड़ों महिलाओं ने मां दुर्गा की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाये. आरती की गयी. इस दौरान ढोल-ढाक व नगाड़ा के धुन से माहौल भक्तिमय हो गया. इसके बाद कन्या पूजन भी हुआ. रविवार को भंडारा का आयोजन किया जायेगा. आयोजन को लेकर मंदिर कमेटी के गुड्डू शर्मा, टुलू सिंह, मनोज राय, विद्याभूषण, दया राम, दीपक सिंह, दयाराम, संजय सिंह, मलकीट सिंह आदि लगे हुए हैं.गांधीनगर. कुरपनिया चैती दुर्गा मंदिर में शनिवार को महाअष्टमी के मौके पर पुष्पांजलि देने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. शाम की आरती में भी काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. जरीडीह बस्ती चैती दुर्गा मंदिर में भी महाष्टमी की पूजा हुई. चंद्रपुरा. चंद्रपुरा के हिंदू मिलन मंदिर में हुई अष्टमी की पूजा में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और पुष्पांजलि दी. पुजारी गणेश चंद्र गांगुली ने पूजन कराया. आयोजन को लेकर कमेटी के अनिमेश गिरि, शैलेन नाथ महतो, सुनील राय, जितेंद्र तिवारी सक्रिय रहे.
कुरपनिया में जागरण का आयोजन
गांधीनगर. कुरपनिया चैती दुर्गा मंदिर परिसर में शुक्रवार की रात को जागरण का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुखिया कविता सिंह व थाना प्रभारी पिंटू महथा ने किया. जागरण टीम के कलाकार सदानंद ने करो स्वागत मैया का…गीत से कार्यक्रम शुरू किया. इसके बाद राहुल सिंह ने गणेश वंदना, शिव आराधना, हनुमान स्तुति प्रस्तुत किये. हिंदी, खोरठा, बांग्ला और नागपुरी भाषा में भजन और भक्ति गीत प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. खुशी गुप्ता ने छूम छूम छनन बाजे… और श्वेता बंसल ने झूला झूले भवानी…, ओ गणेश के पापा…आदि गीत गाये. मौके पर आनंद सिंह, उर्मिला सिंह, आरती सिंह, संतोष कुमार, सत्येंद्र सिंह सहित पूजा कमेटी के सदस्य उपस्थित थे.
खुदगड़ा में नृत्य और नाटक प्रतियोगिता आयोजित : गोमिया. हजारी पंचायत के खुदगड़ा दुर्गा मंडप परिसर में चैती दुर्गा पूजा के अवसर पर शुक्रवार की रात को नृत्य व नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुखिया तारामणि देवी सहित पूजा कमेटी के सदस्यों ने किया. झांसी की रानी और नशा मुक्ति विषय पर नाटक का मंचन किया गया. विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. मौके पर पूर्व मुखिया चंद्रदीप पासवान, सुबोध स्वर्णकार, प्रदीप प्रजापति, रोहित स्वर्णकार, नकुल यादव, भोला स्वर्णकार, शंकर कुमार, बबलू प्रजापति, रोहित स्वर्णकार आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है