13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदलेगी चंद्रपुरा स्टेशन की सूरत, करोड़ों रुपये होंगे खर्च

बदलेगी चंद्रपुरा स्टेशन की सूरत, करोड़ों रुपये होंगे खर्च

चंद्रपुरा : अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चंद्रपुरा स्टेशन के बाहरी परिसर में लगातार चल रहा है. ड्रेन बन चुका है और सड़क बनाने का काम शुरू किया गया है. सड़क बनाने के लिए पांच पक्की दुकानों को खाली कराने के लिए रेलवे ने दुकानदारों को नोटिस जारी किया है. उक्त दुकानदारों ने दुकानों के सामान हटाना शुरू भी कर दिया है. जानकारी के अनुसार बाहरी परिसर के समतलीकरण के बाद यहां कई भवन भी बनाये जायेंगे. स्टेशन में साढ़े 26 करोड़ रुपये की लागत से 12 मीटर चौड़ा फुट ओवरब्रिज, स्टेशन भवन, उन्नत प्रवेश द्वार, स्टेशन पहुंच मार्ग, सर्कुलेटिंग एरिया का सौंदर्यीकरण, प्रतीक्षालय व शौचालय, यात्री शेड और हाइ लेवल प्लेटफार्म का निर्माण किया जाना है. अवांछित संरचनाओं को हटा कर रेलवे स्टेशनों तक सुगम पहुंच पथ, बेहतर प्रकाश व्यवस्था, उन्नत पार्किंग स्थान, दिव्यांगजनों के अनुकूल बुनियादी ढांचा आदि कार्य किया जाना है. स्टेशन प्रबंधक वीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि अभी कई काम होंगे. जानकारी के अनुसार दो प्लेटफार्म और बनेंगे, जिसके बाद यहां प्लेटफार्म की संख्या पांच हो जायेगी. स्टेशन के मुख्य द्वार की ओर दो लाइनें बिछायी जायेगी और दक्षिण दिशा में एक प्लेटफार्म भी बनेगा. वाहन स्टैंड पूर्वी दिशा में बनाया जायेगा. रेल लाइन के दोहरीकरण व नया रूट बनने से होगी सहूलियत चंद्रपुरा स्टेशन से जमुनियांटांड़ तक रेल लाइन का दोहरीकरण किया जाना है और इसके लिए कार्य शुरू भी हो चुका है. इस पर 167 करोड़ रुपये खर्च होंगे. आठ किलोमीटर के दायरे में दूसरी लाइन बन जाने से रेलवे सहित यात्रियों को सहूलियत होगी. उधर चंद्रपुरा-धनबाद वैकल्पिक रूट का शिलान्यास भी हो चुका है. यह रूट तेलो से सीधे मतारी होते हुए धनबाद तक जायेगी. 479 करोड़ रुपये की लागत से 28 किमी लंबे इस नये रूट के बन जाने से भी यहां के लोगों को सुविधा मिलेगी. इस रूट के लिए जमीन अधिग्रहण का काम रेलवे द्वारा किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें