16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोकारो में चाय दुकान चलाने वाले बुजुर्ग दंपती की गला रेतकर हत्या

Crime News Bokaro: बोकारो में चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के एक गांव के बुजुर्ग दंपती की हत्या कर दी गयी है. दंपती को गला रेतकर मारा गया है. अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद पुलिस फॉरेंसिग विभाग और डॉग स्क्वायड की मदद से इस डबल मर्डर की गुत्थी सुलझाने में जुट गयी है.

Crime News Bokaro| बोकारो, रंजीत कुमार : बोकारो जिले के हरला थाना क्षेत्र के कूलिंग पौंड गेट नंबर 3 के समीप (महुआर बस्ती के पास) एक आवास में वृद्ध दंपती (कौशल्या देवी और महावीर साव) का शव मिला है. बीती रात अज्ञात लोगों ने गला रेतकर इनकी हत्या कर दी. आसपास के लोगों को सोमवार सुबह घटना की जानकारी मिली. पड़ोसियों ने हर दिन की तरह वृद्ध दंपती को सुबह आवाज दी. उत्तर नहीं मिलने पर आवास के अंदर गये, तो पता चला कि उनकी हत्या हो चुकी है.

पुत्र के आवेदन पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज

सिटी डीएसपी आलोक रंजन और हरला थाना के इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम को इसकी सूचना दी गयी. घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस अधिकारियों की टीम ने मुआयना किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए चास अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया. पोस्टमार्टम कराकर शव को दिवंगत दंपती के पुत्र बैजनाथ साव को सौंप दिया गया. शव लेकर पुत्र गांव चले गये. पुत्र के आवेदन के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Crime News Bokaro Jharkhand Double Murder News
मर्डर केस की जांच करते सिटी डीएसपी आलोक रंजन और इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम. घटनास्थल पर जुटे पड़ोसी. फोटो : प्रभात खबर

फॉरेंसिक विभाग और डॉग स्क्वायड की मदद ले रही पुलिस

सिटी डीएसपी की निगरानी में फॉरेंसिंक विभाग की टीम ने आवास में जहां-तहां बिखरे खून के सैंपल उठाये. डॉग स्क्वॉयड की मदद से घटना की गुत्थी को सुलझाने की कोशिश चल रही है. आवास के समीप गुरजने वाले रास्ते और आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Crime News Bokaro: चतरोचट्टी के चिदरी गांव के रहने वाले थे बुजुर्ग दंपती

मृतक दंपती कौशल्या देवी (65) और महावीर साव (70) मूल रूप से बोकारो जिले के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के कोनार डैम स्थित चिदरी गांव के रहने वाले हैं. एक साल पहले बोकारो स्टील प्लांट के कैंटीन में काम करते थे. इसके बाद हरला थाना क्षेत्र के कूलिंग पौंड गेट नंबर 3 के समीप (महुआर बस्ती के निकट) घर बनाकर रहते थे. चाय दुकान चलाकर जीवन बसर कर रहे थे. परिवार के अन्य सदस्य गांव चिदरी में रहते हैं.

आवास के अंदर वृद्ध दंपती की हत्या के बाद किसी तरह की लूटपाट नहीं की गयी है. हत्या का कारण पुरानी रंजिश या कुछ और हो सकता है. सभी बिंदुओं पर पुलिस छानबीन कर रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जायेगा.

आलोक रंजन, सिटी डीएसपी, बोकारो

इसे भी पढ़ें

बोकारो में फंदे से झूलती मिली महिला, पिता ने लगाया हत्या का आरोप, रहस्यमयी मौत पुलिस के लिए बनी पहेली

बोकारो: आधी रात में पत्नी को हथौड़े से कूंचा, फिर चाकू से रेत डाला गला, तीनों बच्चे बगल में सोते रहे

आशिकों की लड़ाई शांत कराने गये आइआरबी जवान का मर्डर, 2 आरोपी बिहार के वैशाली से गिरफ्तार

Bokaro News : मोबाइल के विवाद में युवक ने चाकू से गला काट दोस्त की हत्या की

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel