बोकारो, बोकारो स्टील सिटी थाना क्षेत्र की कोटा कॉलोनी में मोबाइल के विवाद में एक युवक ने अपने दोस्त की गला काट कर हत्या कर दी. मृतक रवि पटेल (22 वर्ष) बीएसएल एलएच का रहनेवाला था. पुलिस ने आरोपित अमन झा (24 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है. यह भी बीएसएल एलएच का रहनेवाला है. पुलिस घटना में शामिल अमन के कुछ दोस्तों की तलाश कर रही है. बताया जाता है कि मोबाइल के लेन-देन की बात पर विवाद इतना बढ़ा कि अमन झा ने रवि पटेल की गर्दन पर चाकू से जोरदार वार कर दिया. वार इतना घातक था कि रवि की गर्दन से खून की धार निकल पड़ी. घटना के बाद आरोपी अमन व उसके दोस्त घायल रवि को को-ऑपरेटिव कॉलोनी स्थित एक निजी अस्पताल लेकर गये. वहां अस्पताल के कंपाउंड में उसको छोड़कर सभी फरार हो गये. अस्पताल संचालक के निर्देश पर स्वास्थ्य कर्मियों ने प्राथमिक उपचार के बाद रवि को एंबुलेंस से बोकारो जनरल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, निजी अस्पताल के संचालक ने बीएस सिटी थाना इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास को घटना के बारे में बता दिया. रवि को बीजीएच के चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही सिटी डीएसपी आलोक रंजन, बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास व सेक्टर चार इंस्पेक्टर संजय कुमार अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
छुट्टी में घर आया था रवि पटेल
पुलिस ने घरवालों को घटना की जानकारी दी. रवि की मां, बड़ा भाई सहित परिवार के अन्य सदस्य बोकारो जनरल अस्पताल पहुंचे. रवि के मृत होने की जानकारी मिलने पर सभी का रो-रोकर बुरा हाल था. मृतक दो भाई था. रवि छोटा था. उसके पिता की मौत वर्ष 2017 में हो चुकी है. परिवार बीएसएल एलएच में रहता है, जबकि आरोपी अमन झा भी परिवार सहित बीएसएल एलएच में ही रहता है. मृतक दूसरे राज्य के एक निजी कंपनी में कार्यरत था. वह छुट्टी में बोकारो स्थित बीएसएल एलएच अपने परिवार के पास आया था. रवि व अमन वर्षों पुराने दोस्ते थे. मृतक के चचेरे भाई राहुल चौधरी ने बताया कि रवि का अमन से किसी बात को लेकर पहले से मनमुटाव चल रहा था. रवि शांत स्वभाव का लड़का था.
बोले सिटी डीएसपी
सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने कहा कि मोबाइल के लेन-देन को ले मृतक व आरोपी दोस्तों के बीच लड़ाई हुई. इसके बाद चाकू मारकर रवि की हत्या कर दी गयी. हत्या के एक आरोपी अमन झा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अन्य लड़कों की तलाश की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

