Bokaro Crime News, बोकारो (राकेश वर्मा): बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के डीवीसी पुनर्वासित गांव नया बस्ती से शनिवार की देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी. दरअसल एक परिवार में पति ने अपनी पत्नी की हथौड़ा से सिर पर वारकर हत्या कर दी. वारदात के बाद वह चाकू से गला भी रेत दिया. उस समय दंपती के तीनों छोटे बच्चे उसी कमरे में सो रहे थे.
देर रात हथौड़े से पत्नी पर कर दिया वार
जानकारी के अनुसार, 35 वर्षीय रुपेश यादव अपनी पत्नी झालो देवी (30 वर्ष) और तीन मासूम बच्चों के साथ भोजन के बाद सो गया था. देर रात करीब ढाई बजे पति ने अपने पत्नी के सिर पर अचानक हथौड़े से वार कर दिया और उसके बाद चाकू से गला रेत डाला. हमले की आवाज सुनकर उनकी सात वर्षीय बेटी की नींद खुल गई. इसके बाद बच्ची जोर-जोर से रोने लगी. शोर सुनकर पास के कमरे में सो रही आरोपी की मां नुनवा देवी (65 वर्ष) ने दरवाजा खटखटाया, जिस पर बेटी ने दरवाजा खोला. अंदर जाकर जब वह कमरे का दृश्य देखी तो घबरा गई और पड़ोसियों को बुलाने के लिए दौड़ पड़ी.
Also Read: रांची में डॉक्टर की गला रेतकर हत्या, ग्रामीणों ने आरोपी को पुलिस के हवाले किया
घटना के बाद ग्रामीणों ने आरोपी रुपेश का हाथ-पैर बांध दिया
मामले की जानकारी होने के बाद उनके घर के आस पास रहने वाले ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आरोपी रुपेश यादव को पकड़कर हाथ-पैर बांध दिया. इसके बाद घटना की सूचना थाने को दी गयी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया.
पहले भी पत्नी पर कर चुका था हमला
ग्रामीणों ने बताया कि करीब डेढ़ वर्ष पहले भी रुपेश ने झालो देवी पर चाकू से हमला किया था, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गयी थीं. उस वक्त उन्हें इलाज के लिए डीवीसी हॉस्पिटल भर्ती कराया था. प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें बेहतर ट्रीटमेंट के लिए बीजीएच अस्पताल ले जाया गया था.
वृद्ध माता-पिता से भी करता था मारपीट
स्थानीय लोगों के अनुसार रुपेश अक्सर अपने वृद्ध माता-पिता के साथ मारपीट करता था. एक बार उसने अपनी मां का सिर फोड़ दिया था, जिसके बाद माता-पिता अलग रहने लगे थे.
आरोपी ने हत्या की क्या वजह बतायी
पुलिस की पूछताछ में आरोपी रुपेश ने बताया कि उसकी पत्नी बीते तीन दिनों से खुद को मार देने की बात कह रही थी. इसके पीछे की वजह वह बदनामी को बता रही थी. आरोपी के अनुसार, उनकी इसी बात से तंग आकर उसने हत्या कर दी. हालांकि बदनामी किस बात की थी, इसे लेकर वह चुप रहा. खबर लिखे जाने तक हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा और चाकू जब्त करने के साथ ही आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला भी दर्ज कर लिया गया है.
Also Read: सरायकेला में 20 साल से चल रहा था फर्जी क्लिनिक! न डिग्री थी न ही रजिस्ट्रेशन, प्रशासन ने किया सील

