16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आशिकों की लड़ाई शांत कराने गये आइआरबी जवान का मर्डर, 2 आरोपी बिहार के वैशाली से गिरफ्तार

IRB Jawan Murder Case: एसपी ने बताया कि पूछताछ के बाद गुरुवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 7.65 एमएम देशी पिस्टल, 3 कारतूस और एक मोटरसाइकिल (जेएच15एएफ-2815) बरामद की गयी है. दोनों अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास है.

IRB Jawan Murder Case: बोकारो जिले के चास थाना क्षेत्र के यदुवंशनगर निवासी आइआरबी जवान अजय यादव हत्याकांड का खुलासा हो गया है. हत्या के आरोपी बलराम तिवारी (25) और उसके साथी सूरज कुमार (21) को बोकारो पुलिस ने बिहार के वैशाली से गिरफ्तार कर लिया है.

एसपी हरविंदर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी

एसपी हरविंदर सिंह द्वारा गठित एसआइटी ने हत्याकांड का उद्भेदन किया है. गुरुवार को एसपी कार्यालय में चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने पत्रकारों को यह जानकारी दी. मौके पर चास इंस्पेक्टर सुषमा कुमारी, चीरा चास प्रभारी चंदन दूबे भी मौजूद थे.

27 अक्टूबर की रात हुई थी IRB Jawan की हत्या

पूछताछ में पता चला कि छठ घाट पर 27 अक्टूबर को एक प्रेमिका के चक्कर में 2 आशिक (बलराम तिवारी व अंकित मंडल) लड़ रहे थे. आइआरबी जवान अजय यादव ने दोनों को झगड़ा करने से रोका. इसके बाद गुस्साये बलराम तिवारी ने 27 अक्तूबर की रात साढ़े 8 बजे के आसपास आवास के समीप जवान अजय यादव को 3 गोलियां मार दी.

IRB Jawan Murder Case: हत्या के आरोपी फतेहपुर शाहबाद से गिरफ्तार

अस्पताल ले जाने के क्रम में जवान की रास्ते में ही मौत हो गयी थी. दोनों अभियुक्तों को एसआइटी ने बिहार के वैशाली जिला स्थित फतेहपुर शाहबाज से गिरफ्तार किया.

बलराम के खिलाफ दर्ज हैं कई मामले

एसपी ने बताया कि पूछताछ के बाद गुरुवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 7.65 एमएम देशी पिस्टल, 3 कारतूस और एक मोटरसाइकिल (जेएच15एएफ-2815) बरामद की गयी है. दोनों अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास है.

गायघाट तेलीडीह का रहने वाला है बलराम तिवारी

बलराम पर चास व सेक्टर 12 थाने में कई मामले दर्ज हैं. सूरज कुमार पर चास थाना में आपराधिक मामला दर्ज है. सूरज कुमार बिहार के वैशाली जिले के फतेहपुर शाहबाज का रहनेवाला है, जबकि बलराम तिवारी गायघाट तेलीडीह आदर्श कॉलोनी का निवासी है.

पिता ने लगाया था हत्या का आरोप

पूछताछ में पता चला कि बलराम तिवारी एक लड़की के संपर्क में था. उससे अंकित मंडल भी बातचीत करता था. जानकारी होने पर बलराम ने 27 अक्टूबर को अंकित मंडल के साथ मारपीट की. अजय यादव ने बीच बचाव किया. इसके बाद बलराम ने अजय यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. अजय के पिता लक्ष्मी नारायण यादव ने चास थाने में मामला दर्ज कराया था.

इसे भी पढ़ें

लुगुबुरु में अंतरराष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन में बोले हेमंत सोरेन- मेरा सीएम होना कइयों को हजम नहीं हो रहा

Bokaro News : सरना कोड लागू करने की मांग उठी

Bokaro News: डीएवी सेक्टर चार की शगुन व आराध्या को मिला अंतरराष्ट्रीय कृष्ण कला गौरव सम्मान

Bokaro News: दामोदर नदी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ , लोगों लगायी आस्था की डुबकी

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel