12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लुगुबुरु में अंतरराष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन में बोले हेमंत सोरेन- मेरा सीएम होना कइयों को हजम नहीं हो रहा

Lugu Buru Ghantabari Dhoromgarh: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घोषणा करते हुए कहा कि उनके दादा-दादी के नाम से बनी संस्था के जरिए हर साल यहां सम्मेलन में खिचड़ी का वितरण किया जायेगा. लुगु बाबा यहां पहुंंचे सभी श्रद्धालुओं की मनोकामना पूरी करें. कहा कि आयोजन में जो भी कमियां हैं, उसे निश्चित रूप से दूर किया जायेगा. लुगुबुरु का यह पावन स्थल संताल समाज की सांस्कृतिक विरासत, परंपरा और प्रकृति के प्रति गहरे जुड़ाव का प्रतीक है.

Lugu Buru Ghantabari Dhoromgarh: बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड के ललपनिया स्थित लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ में आयोजित राजकीय महोत्सव तीन दिवसीय 25वां अंतरराष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन बुधवार को संपन्न हो गया. मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सपरिवार महोत्सव में शामिल हुए. उन्होंने दोरबार चट्टानी के मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री है, यह बहुत लोगों को हजम नहीं हो रहा है. ऐसे लोग फिर से षड्यंत्र रच रहे हैं कि कैसे इसको हटाया व फंसाया जाये.

नौजवानों पर बड़ा दारोमदार – सीएम हेमंत

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रहते उन्हें जेल भेज दिया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पावन आयोजन में शामिल होना गर्व और आस्था का क्षण है. देश-विदेश से यहां आये लाखों लोगों का बहुत-बहुत आभार है. कहा कि सामाजिक व्यवस्था को मजबूत करने की जरूरत है. नौजवानों पर बड़ा दारोमदार है. समाज में बदलाव दिख रहा है, लेकिन अभी बहुत काम करने की जरूरत है.

Lugu Buru Ghantabari Dhoromgarh Bokaro Jharkhand Santhali International Sammelan
ललपनिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय संताल महोत्सव में मुख्यमंत्री के सामने कार्यक्रम प्रस्तुत करते कलाकार. फोटो : प्रभात खबर

बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने की जरूरत – हेमंत सोरेन

उन्होंने कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने की जरूरत है. शिक्षा से ही सामाजिक कुरीतियां दूर होंगी. संस्कृति, परंपरा व भाषा के संरक्षण का प्रण लेना होगा. कहीं भी रहें, जब धर्म सम्मेलन हो, तो सभी यहां एकत्रित हों और सामाजिक एकता पर बल दें. इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने संताल समाज की आस्था की पावन स्थली लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ में सपरिवार पूजा-अर्चना कर राज्यवासियों की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की. कहा कि लुगु बाबा व लुगु आयो सभी को स्वस्थ जीवन और खुशहाली प्रदान करें.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हर साल सम्मेलन में खिचड़ी वितरण की घोषणा की

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घोषणा करते हुए कहा कि उनके दादा-दादी के नाम से बनी संस्था के जरिए हर साल यहां सम्मेलन में खिचड़ी का वितरण किया जायेगा. लुगु बाबा यहां पहुंंचे सभी श्रद्धालुओं की मनोकामना पूरी करें. कहा कि आयोजन में जो भी कमियां हैं, उसे निश्चित रूप से दूर किया जायेगा. लुगुबुरु का यह पावन स्थल संताल समाज की सांस्कृतिक विरासत, परंपरा और प्रकृति के प्रति गहरे जुड़ाव का प्रतीक है. यहां सभ्यता, संस्कृति और पर्यावरण के संरक्षण की परंपरा जीवंत है. किसी भी काम के लिए पूरे समाज को एकजुट होना होगा.

Lugu Buru Ghantabari Dhoromgarh: आदिवासी महापुरुषों ने संघर्ष से समाज को सही मार्ग दिखाया

उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज के सिदो-कान्हू, चांद-भैरव, भगवान बिरसा मुंडा जैसे कई महापुरुष हुए, जिन्होंने समाज के लिए अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी और समाज को सही मार्ग दिखाया. सीएम श्री सोरेन ने कहा कि हम लोग जल, जंगल को गले लगा कर उसकी रक्षा करते हैं. आज गुरुजी हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उन्होंने समाज के लिए जो किया, वह लोगों के जेहन में है. उनकी श्रद्धांजलि सभा में उमड़ी भीड़ उनके सामाजिक योगदान को दर्शाता है. कहा कि समाज को सजग और जागरूक रहने की जरूरत है.

इसे भी पढ़ें

Bokaro News : लुगुबुरु में दूसरे दिन उमड़ा आस्था का सैलाब

Bokaro News : जोधाडीह सब्जी मार्केट की दुकानें जर्जर, टूट रहे प्लास्टर

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel