19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : लुगुबुरु में दूसरे दिन उमड़ा आस्था का सैलाब

Bokaro News : अंतरराष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन के दूसरे दिन मंगलवार को आस्था का सैलाब उमड़ा.

महुआटांड़, विश्व भर के संताली आदिवासियों की संस्कृति व परंपरा के उद्गम स्थल लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ में आयोजित तीन दिवसीय 25वें अंतरराष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन (राजकीय महोत्सव) के दूसरे दिन मंगलवार को आस्था का सैलाब उमड़ा. सोमवार की रात तक लगभग एक लाख श्रद्धालु लुगुबुरु व दोरबार चट्टानी पुनाय थान में अपने आराध्यों के दर्शन कर मत्था टेक चुके थे. मंगलवार को दो लाख से अधिक श्रद्धालु यहां पहुंचे और सीधे दोरबार चट्टानी के रास्ते लुगुबुरु स्थित सात किमी ऊपर घिरी दोलान पुनाय थान पहुंच कर बोंगा बुरु (पूजा अर्चना) की. मंगलवार की सुबह से दिन भर तक श्रद्धालुओं की करीब दो किमी लंबी लाइन लगी हुई थी. सीता झरना के पास स्थित लुगु बाबा के छटका द्वार (गुफा) के पास पूजा के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. चोरगांवां के रास्ते भी हजारों श्रद्धालु लुगुबुरु पुनाय थान पहुंच रहे हैं.

नेपाल से 170 और असम से 40 श्रद्धालुओं का जत्था पहुंचा

मंगलवार को नेपाल से तीन बसों से 170 श्रद्धालुओं का जत्था पहुंचा. ये सभी नेपाल के झापा और मोरंग जिले के हैं. बीरेंद्र मरांडी की अगुवाई में सभी श्रद्धालु यहां आये हैं. आयोजन समिति के अध्यक्ष बबूली सोरेन, लुगुबुरु गोडेत सुरेन्द्र टुडू, बुधन सोरेन, सुखराम बेसरा और आशा मुर्मू ने लोटा पानी और जोहार के साथ पारंपरिक ढंग से सभी का स्वागत किया. सामुदायिक सांस्कृतिक विकास भवन में इनके विश्राम के लिए व्यवस्था की गयी. असम से भी 40 श्रद्धालु ट्रेन से पहुंचे. बोकारो रेलवे स्टेशन से जिला प्रशासन की ओर से मुहैया करायी गयी बस से ये भी ललपनिया पहुंचे. इन सभी को ऑफिसर्स क्लब के हॉल में ठहराया गया. समिति ने बताया कि अमेरिका से भी एक श्रद्धालु बुधवार को पहुंच रहे हैं.

कई जगह लगाये गये हैं मेडिकल शिविर

दोरबार चट्टानी परिसर, लुगुबुरु पुनाय थान, सामुदायिक सांस्कृतिक विकास भवन आदि जगहों पर कई मेडिकल शिविर लगाये गये हैं. बड़ी संख्या में श्रद्धालु शिविरों का लाभ उठा रहे हैं. शिविरों में गोमिया प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जितेंद्र सहित कई चिकित्सक और कर्मी डटे हुए हैं.

डीसी, एसपी ने की समीक्षा बैठक

श्यामली गेस्ट हाऊस में मंगलवार की देर शाम को डीसी अजय नाथ झा और एसपी हरविंदर सिंह ने तमाम पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बुधवार को होने वाली मुख्य कार्यक्रम और सीएम के आगमन के मद्देनजर तैयारियों की समीक्षा की. साथ ही चल रहे आयोजन में स्थापित व्यवस्थाओं के संचालन की भी समीक्षा की. डीसी ने कई दिशा निर्देश भी जारी किये.

दिशोम गुरु शिबू सोरेन की स्मृति में लगायी गयी विशेष प्रदर्शनी

टेंट सिटी परिसर में जिला प्रशासन द्वारा दिशोम गुरु स्व शिबू सोरेन की स्मृति में विशेष प्रदर्शनी लगायी गयी है. इसमें दिशोम गुरु के जीवन, संघर्ष और जनसेवा की प्रेरणादायी यात्रा का संदेश प्रदर्शित किया गया है. यहां दुर्लभ छायाचित्र, दस्तावेज, झारखंड आंदोलन से संबंधित झलकियां प्रदर्शित की गयी है. दिशोम गुरु की स्मृति में निशुल्क खिचड़ी वितरण की भी व्यवस्था की गयी है.

पहाड़ पर चढ़ कर अधिकारियों ने लिया जायजा

बेरमो एसडीएम मुकेश मछुआ के नेतृत्व में बीडीओ गोमिया महादेव महतो, सीओ आफताब आलम सहित कई अधिकारी और कर्मी मंगलवार की सुबह पहाड़ में सात किमी चढ़ाई कर पुनाय थान पहुंचे. यहां जिला प्रशासन द्वारा स्थापित सुविधाओं का जायजा लिया. लुगुबुरु पुनाय थान सरना धोरोमगाढ़ समिति ट्रस्ट के पदाधिकारियों और सदस्यों से मिल कर स्थिति की जानकारी ली. अधिकारियों ने यहां मत्था टेक कर लुगु बाबा का आशीर्वाद भी लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel