Bokaro News : चास के जोधाडीह मोड़ स्थित सब्जी मार्केट चास के प्रमुख बाजारों में एक प्रसिद्ध बाजार है. इस बाजार से सैकड़ों लोग रोजगार से जुड़े हुए है, लेकिन अब इस बाजार के दुकानों की स्थिति जर्जर होती जा रही है. सब्जी मार्केट के दुकानों की छत टूट कर गिर रही है. वर्ष 1996 में यह मार्केट बनी थी. इसके बाद नगर निगम प्रशासन की ओर से एक भी बार इसकी मरम्मत नहीं करायी गयी. कुछ वर्ष पूर्व निगम इस मार्केट को तोड़कर शॉपिंग मॉल बनाने का योजना बनायी थी, जिसका दुकानदारों और लोगों ने विरोध किया था. लोगों का कहना था कि यह बाजार छोटे दुकानदारों का है यहां मॉल की जरूरत नहीं है. बस अच्छे से मार्केट की दुकानों की मरम्मत कराने की जरूरत है.
दुकानदार स्वयं करवा रहे मरम्मत
दुकानों की छत जर्जर होने के कारण दुकानदार स्वयं पैसा लगा कर छत की मरम्मत करवा रहे हैं. दुकानदार अमीर महथा, सूरज गोराईं, मधु गोराईं, मनोज कुमार ने बताया कि मार्केट के दुकानों की स्थिति जर्जर हो गयी है. चास नगर निगम प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है. सर्फ हमलोगों को आश्वासन मिल रहा है. समय पर सभी दुकानदार होल्डिंग टैक्स देते हैं लेकिन बाजार में बिजली, पानी और सफाई की व्यवस्था खराब है.
बारिश होने पर सहमे रहते हैं दुकानदार
दुकानदारों का कहना है कि सबसे ज्यादा परेशानी बारिश के समय होती है. बारिश में छत गिरने का डर बना रहता है. इससे दुकानदार डरे-सहमे रहते हैं. कई दुकानदार मजबूर होकर सड़क पर दुकान लगाते हैं. इससे रोड जाम होता है. चास नगर निगम प्रशासन से आग्रह है कि जल्द से जल्द इस मार्केट की मरम्मत कराये ताकि दुकानदारों को सुविधा हो. सब्जी मार्केट के अंदर पुरुष और महिला शौचालय बनाया गया था, लेकिन दोनों बंद हो गये. एक शौचालय को दुकान बना दिया गया है. जोधाडीह सब्जी मार्केट के अंदर 130 छोटी-बड़ी दुकानें है. शौचालय बंद होने से दुकानदार व ग्राहकों को परेशानी होती है.
जल्द करायी जायेगी मार्केट की मरम्मत : अपर नगर आयुक्त
इस संबंध में चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त ने कहा कि जोधाडीह मोड़ स्थित सब्जी मार्केट की समस्या की जानकारी मिली है. संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देकर वास्तु स्थिति का जायजा लिया जायेगा. दुकानदारों एवं आम लोगों की सुविधा को देखते हुए जल्द सब्जी मार्केट की दुकानों की मरम्मत करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

