तेनुघाट. उलगढा पंचायत स्थित जोड़ा महुआ के समीप मंगलवार को ग्रामीणों ने अवैध कोयला लदा एक ट्रक (एनएल-01 एन 2871) को पकड़ा. सूचना पर तस्कर पहुंचे और हंगामा करने लगे. इसी बीच ट्रक चालक ट्रक लेकर वहां से भाग गया. ग्रामीणों ने पीछा कर तेनुघाट में दामोदर नदी के पुल के पास पकड़ लिया. लेकिन चालक भाग गया. सूचना पाकर गोमिया के पूर्व विधायक डाॅ लंबोदर महतो भी पहुंचे. इसके बाद तेनुघाट पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया. पूर्व विधायक तेनुघाट पहुंचे और तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने कहा कि जिनके अधीन विधि-व्यवस्था की जिम्मेवारी है, वे ही भ्रष्टाचार में लिप्त हो गये हैं. वर्तमान सरकार को राज्य की जनता व राज्य की संपत्ति की सुरक्षा से कोई लेना-देना नहीं है. पूरा तंत्र कोयला, लोहा और बालू चोरी कराने में लगा हुआ है.
नावाडीह में अवैध कोयला लेकर जा रहा वाहन जब्त
नावाडीह. नावाडीह थाना की पुलिस ने पोटसो पंचायत के गोरमारा से लगभग चार टन अवैध कोयला लदा पिकअप वैन सोमवार की रात को जब्त किया. गाड़ी के मालिक और चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के जंगल के रास्ते से गिरिडीह जिले के निमियाघाट थाना अंतर्गत पोरदाग की ओर अवैध कोयला लदा पिकअप वैन जा रहा है. इसी के आधार पर कार्रवाई की गयी.
फुसरो में तीन टन अवैध कोयला जब्त
फुसरो. सीसीएल ढोरी एरिया की सुरक्षा टीम, सीआइएसएफ व बेरमो थाना पुलिस ने फुसरो रेलवे गेट स्थित हनुमान मंदिर के समीप मंगलवार को छापेमारी कर तीन टन अवैध कोयला जब्त किया गया. छापेमारी का नेतृत्व कर रहे सुरक्षा प्रभारी शिलचंद ने कहा कि ढोरी एरिया में कोयला चोरी रोकने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. आगे भी अभियान जारी रहेगा. एरिया सुरक्षा विभाग कोयला तस्करों को चिह्नित करने में लगा है. उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया जायेगा. मौके पर सीआइएसएफ के इंस्पेक्टर एके सिंह, एसआइ सुरेंद्र कुमार, बेरमो थाना के एएसआइ अरुण सिंह, जोरेफ तिर्की, सुरक्षा विभाग के हवलदार कृपाल सिंह, मानिक दिगार, कन्हैया तिवारी, मुकेश ठाकुर, शंकर दास, सिकंदर अली आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है