Bokaro News : कोल इंडिया के जीएम (एचआर एंड आईआर) गौतम बनर्जी तथा संजय श्रीवास्तव को पदोन्नति देकर कोल इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ प्रबंधन कार्मिक (कार्यकारी निदेशक बोर्ड से एक स्तर नीचे) बनाया गया है. श्री बनर्जी को कार्यकारी निदेशक (मानव संसाधन) और संजय श्रीवास्तव को कार्यकारी निदेशक (वित्त) के पद पर नियुक्त किया गया है. श्री बनर्जी ने XISS से कार्मिक प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा प्राप्त किया है. श्री बनर्जी 29-06-1994 को कोल इंडिया लिमिटेड में शामिल हुए और उन्हें मानव संसाधन एवं औद्योगिक संबंध के क्षेत्र में 31 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जबकि श्री श्रीवास्तव भारतीय लागत लेखाकार संस्थान के एसोसिएट सदस्य हैं. वे जनवरी 1991 में कोल इंडिया लिमिटेड में शामिल हुए और खदानों से लेकर कॉर्पोरेट कार्यालयों तक विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

