21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना का कहर : लॉकडाउन का पहले से भी ज्यादा सख्ती से लोग कर रहे पालन

बेरमो : चंद्रपुरा प्रखंड के तेलो में बांग्लादेश से लौटी महिला में कोरोना पॉजिटिव के लक्षण मिलने के बाद चंद्रपुरा के साथ-साथ इसके सीमांत क्षेत्रों नावाडीह, बेरमो व गोमिया में अब पहले से ज्यादा सतर्कता बढ़ गयी है. लोगों में अंदेशा है कि वे लोग लॉकडाउन का सख्ती से पालन नहीं करेंगे तो इस क्षेत्र […]

बेरमो : चंद्रपुरा प्रखंड के तेलो में बांग्लादेश से लौटी महिला में कोरोना पॉजिटिव के लक्षण मिलने के बाद चंद्रपुरा के साथ-साथ इसके सीमांत क्षेत्रों नावाडीह, बेरमो व गोमिया में अब पहले से ज्यादा सतर्कता बढ़ गयी है. लोगों में अंदेशा है कि वे लोग लॉकडाउन का सख्ती से पालन नहीं करेंगे तो इस क्षेत्र में कोरोना पोजेटिव की संख्या बढ सकती है. इसलिए लोग अब लॉकडाउन के एहतियात का सख्ती से पालन कर रहे हैं. बदले हालात में बढ़ी चौकसी : नेशनल लॉकडाउन शुरू होने के बाद बेरमो अनुमंडलवासियों ने आंशिक शिथिलता के साथ सरकारी व विभागीय निर्देशों-आदेशों व सुझावों के बेहतर पालन का हरसंभव प्रयास किया है.

चंद्रपुरा व नावाडीह में भी लोग काफी सतर्क हो गये हैं. नावाडीह में तो ग्रामीणों में काफी दहशत है. लोग अपने-अपने गांवों की बैरेकिडिंग कर गांवों में बाहरी लोगों के आवागमन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा रहे हैं. शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में भी कोरोना जनित वैश्विक आपदा को लेकर काफी सचेत हो गये हैं. बदली हुई परिस्थिति में सबसे बड़ी खास बात यह है कि किसी भी दिन किसी को अनाज, सब्जी व दूध जैसी जरूरी सामग्रियों के लिए मारामारी नहीं करनी पडी. सारी चीजें आसानी से लोगों को उपलब्ध हो जा रही हैं. जरूरतमंद‍ों तक अनाज की व्यवस्था के लिए तो सैकड़ों हाथ आगे आ गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें