फुसरो. पेटरवार प्रखंड के पिछरी स्थित श्री श्री सार्वजनिक बासंती दुर्गा मंदिर प्रसिद्ध है. यहां 69 वर्षों से चैत्र नवरात्र के मौके पर पूजा का आयोजन हो रहा है. इस बार रविवार को कलश स्थापना के साथ पूजा शुरू होगी. इसकी तैयारी जोरशोर से की जा रही है. प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में कारीगर लगे हुए हैं. पिछरी पंचायत के बुजुर्गों ने बताया कि यहां पूजा की शुरुआत भुवनेश्वर मिश्रा, मनोहर साव, गाजो साव सहित ग्रामीणों के सहयोग से वर्ष 1955 में की गयी थी है. बाद में सभी के सहयोग से मंदिर का निर्माण कराया गया. बाद में भव्य मंदिर वर्ष 2021 में बना. यहां होने वाली पूजा में पिछरी सहित अंगवाली, फुसरो, तांतरी, बुटनाडीह, जैनामोड़ व आसपास से भक्त पहुंचते हैं. हजारीबाग जिला क्षेत्र सूरजकुंड निवासी पंडित नरेश पांडेय व मंदिर के पुजारी पवन पाठक ने बताया कि इस मंदिर में नवरात्र के अलावा पूरे साल पूजा की जाती है. पूजा समिति के अध्यक्ष गणेश मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष भव्य रूप से मंदिर को सजाया जा रहा है.
तैयारियों में जुटे लोग, बाजारों में दिखी रौनक
रविवार से शुरू होने वाले चैत्र नवरात्र की तैयारी में लोग जुटे हुए हैं. बाजारों में भी चहल-पहल बढ़ गयी है. शनिवार को फुसरो बाजार में लोग पूजा सामग्री, चुनरी, नारियल, लड्डू, कलश आदि की खरीदारी करते दिखे. इधर, घरों में भी तैयारियां जोरों पर हैं. घरों की सफाई और सजावट में लोग लगे हुए हैं. कई भक्त कलश स्थापना की तैयारी में भी जुटे हैं. मंदिरों में भी विशेष पूजा-अर्चना और सजावट की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. इधर, बेरमो अनुमंडल के कई दुर्गा मंदिरों में भी नवरात्र को लेकर तैयारी जोरों पर है. कई जगह मां की प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान से पूजा की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

