कथारा, गोमिया प्रखंड के झिरकी यादव टोला दुर्गा मंदिर प्रांगण में रविवार को विस्थापित संघर्ष ट्रस्ट समिति झिरकी का पहला स्थापना दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो, विशिष्ट अतिथि कथारा कोलियरी प्रभारी पीओ कृष्ण मुरारी, श्रमिक प्रतिनिधि संतोष कुमार आस, रामेश्वर कुमार मंडल, कमोद प्रसाद थे. समिति के अध्यक्ष बिनोद यादव ने समिति की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की. साथ ही क्षेत्र में व्याप्त पेयजल, बिजली, सड़क आदि समस्याओं से मुख्य अतिथि को अवगत कराया. पूर्व विधायक ने अपने स्तर पर ग्रामीणों की ज्वलंत समस्याओं पर पहल करवाने का आश्वासन दिया. लगभग एक सौ से अधिक गरीबों के बीच समिति द्वारा खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. मौके पर यमुना यादव, बबलू यादव, संतोष यादव, सुरेश यादव, भुनेश्वर यादव, प्रकाश यादव, छ्त्रू यादव, कैलाश यादव, रवींद्र यादव, टिंकू यादव आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

