बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी का ऐश पौंड की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. पौंड के चारों ओर के अलावा कांटा घर व प्रवेश द्वार में एक दर्जन से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. कैमरा लगाने का कार्य करने वाली कंपनी के कामगारों द्वारा पोल गाड़ने को लेकर गड्ढे की खुदाई की जा रही है.
बिजली चोरी के लिए लगाये गये तारों से हादसे की आशंका
बोकारो थर्मल स्थित बाजारटांड़ में डीवीसी पावर प्लांट से ऐश पौंड तक जर्जर पाइपों को बदलने का कार्य किया जा रहा है. जर्जर पाइप को ड्रेन से निकालने व डालने के लिए हाइड्रा का उपयोग किया जा रहा है. कार्यस्थल के समीप बिजली चोरी के लिए लगाये गये तारों से बार-बार हाइड्रा सट जाता है. कई जगह तार नंगे और खुले हुए हैं, जिससे हादसे की आशंका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

