बेरमो, नावाडीह प्रखंड अंतर्गत किमोजोरिया निवासी सीसीएल हजारीबाग एरिया के परेज इस्ट में कार्यरत सीनियर ओवरमैन 50 वर्षीय युगल महतो की मौत गुरुवार की शाम को हो गयी. कार्यस्थल पर काम के दौरान हाइवाल का बड़ा बोल्डर आकर गिरा, जिसकी चपेट में वे आ गये. तत्काल उन्हें रामगढ़ नई सराय अस्पताल ले जाया गया. चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सदर अस्पताल रामगढ़ में पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार की दोपहर बाद शव किमोजोरिया लाया गया. पत्नी, पुत्र व पुत्री के अलावा अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. उनकी पत्नी चुरचु के सरकारी विद्यालय में शिक्षिका हैं. स्व. युगल महतो एटक से संबद्ध यूसीडब्ल्यूयू इस्ट परेज के शाखा सचिव के अलावा हजारीबाग एरिया सुरक्षा समिति के सदस्य भी थे. एटक के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष लखनलाल महतो और आजसू के मांडू विधायक तिवारी महतो सहित यूनियन के कई अधिकारी श्रद्धांजलि देने किमोजाेरिया पहुंचे. श्री महतो ने कहा कि युगल महतो का निधन यूनियन के लिए अपूरणीय क्षति है. घटना पर एटक नेता सीएस झा, सुजीत कुमार घोष, जवाहर यादव, भाकपा नेता आफताब आलम खान आदि ने भी शोक जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

