फुसरो. सीसीएल सीकेएस की ढोरी क्षेत्रीय कमेटी की बैठक बुधवार को ढोरी महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार में हुई. अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष हीरालाल रविदास व संचालन क्षेत्रीय सचिव विनय कुमार सिंह ने किया. मुख्य अतिथि अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के कार्यसमिति सदस्य सह पेंशन सेल सदस्य रवींद्र कुमार मिश्रा, जिला संगठन मंत्री संत सिंह व मंत्री कुलदीप थे. संघ के आह्वान पर 12 सितंबर को सीसीएल ढोरी में किये जाने वाले धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया और सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से शामिल होने की अपील की गयी.
सौंपा जायेगा 17 सूत्री मांग पत्र
श्री मिश्रा ने कहा कि धरना प्रदर्शन के बाद कोयला मंत्री, कोयला सचिव व ढोरी महाप्रबंधक को मजदूरों से संबंधित 17 सूत्री मांग पत्र सौंपा जायेगा. मौके पर शाहनवाज खान, अजय सिंह, प्रतोष कुमार राय, सुबीर मुखर्जी, सोमनाथ मिश्रा, भुनेश्वर, अजय सिंह, ज्योति कुमारी, उर्मिला देवी, इंडिया देवी, सीमा कुमारी, लखि बाला देवी, लक्ष्मी देवी, अंजली कुमारी, सरिता कुमारी, फूलचंद किस्कू, शंकर दास, गब्बर सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

