Bokaro News : बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन नयी आवास लाइसेंस योजना लाया है. इसमें वैसे पूर्व कर्मचारी आवेदन कर सकते हैं, जो ई-टाइप के आवास में रह रहे हैं और आवास को लाइसेंस पर लेने के लिए इच्छुक हैं. इसके अलावा वैसे कर्मचारी भी इस योजना का लाभ उठा सकेंगे, जो जून 2025 तक सेवानिवृत्त होंगे और वर्तमान में ई-प्रकार के आवास में रह रहे हैं. योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन https://ta.bokarosteel.in/user_choice/index.php के माध्यम से जमा कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की तिथि 08 मार्च से 25 मार्च तक है. इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी नगर प्रशासन विभाग के लीज व लाइसेंस अनुभाग से ली जा सकती है.
पूर्व कर्मियों को पर्क्स एरियर भुगतान शुरू :
पूर्व कर्मियों को 11 माह के पर्क्स एरियर भुगतान के लिए www.sahyog.bokarosteel.in पोर्टल के माध्यम से प्राप्त आवेदनों की बीएसएल द्वारा जांच कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है. 03 मार्च तक उक्त पोर्टल पर 1621 पूर्व कर्मियों के आवेदन प्राप्त हो चुके थे, जिनकी जांच की जा रही है. जांच के बाद आवेदन वित्त एवं लेखा विभाग को भुगतान के लिए अग्रसारित होगा.कर्मी लॉग-इन आइडी से देख सकते हैं अपडेट :
जांच के बाद यदि किसी कारणवश प्राप्त आवेदन को भुगतान के लिए अग्रसारित नहीं किया गया हो, तो कारणों का उल्लेख करते हुए उसे री-सेट किया जायेगा. आवेदनों की जांच युद्ध स्तर पर जारी है, फिर भी थोड़ा वक्त लगेगा. जांच होते ही आवेदन का स्टेटस www.sahyog.bokarosteel.in पोर्टल पर अपडेट कर दिया जायेगा, जिसे पूर्व कर्मी अपने लॉगिन आइडी से देख सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

