Bokaro News : गांधीनगर. गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन नंबर पहाड़ी धौड़ा स्थित सिंह पट्टी में मंगलवार की रात अमलो कांटा घर में कार्यरत सीसीएल कर्मी जुगनू कुमार के बंद आवास का ताला तोड़ कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. गृहस्वामी 19 जनवरी को किसी कार्य से अपने पैतृक गांव नालंदा(बिहार) गये हुए थे. क्वार्टर के समीप रहने वाले एक रिश्तेदार सौरभ सिंह ने बताया कि रात्रि में उसी क्वार्टर में सोये हुए थे, लेकिन रात के दो बजे बच्चे की तबीयत खराब होने के बाद वह सामने स्थित अपने क्वार्टर में चले गये थे और सुबह जब उठे तो देखा की सामने के दरवाजे की कुंडी टूटी हुई है. अंदर में भी बंद दरवाजे टूटे हुए थे और आलमीरा सहित घर के दीवान व बक्से के सामान बिखरे हुए हैं. इसके बाद तुरंत मामले की सूचना गांधीनगर पुलिस को दी. फिर जुगनू कुमार को भी घटना की जानकारी दी गयी. जूगनू ने उन्हें बताया कि आलमारी के लॉकर में जेवरात तथा कुछ नगदी भी थे. क्या-क्या सामानों की चोरी हुई है, उनके आने के बाद ही पता चलेगा. गांधीनगर पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर जांच पड़ताल की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

