Bokaro News : गोमिया. गोमो-बरकाकाना रेल खंड के गोमिया रेलवे स्टेशन के समीप पोल संख्या 48/12-14 के बीच गुरुवार की शाम ट्रेन से कट कर गोमिया थाना क्षेत्र के लटकुट्टा बस्ती पासवान टोला निवासी युवक अरविंद पासवान उर्फ बंटी (40) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटनास्थल पर पहुंचे आरपीएफ गोमिया के आउट पोस्ट प्रभारी अजीत कुमार व जीआरपी थाना प्रभारी भीम राम ने शव को ट्रैक से हटाया. घटना के संबंध में मे मृतक के भाई अनूप पासवान व महिपाल पासवान ने बताया कि अरविंद शाम को शौच जाने के लिए निकला था . रेलवे ट्रैक पार करने से दौरान वह किसी ट्रेन की चपेट में आ गया. घटना के बाद मृतक की वृद्ध मां लक्ष्मी देवी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गोमिया जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

