बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के 500 मेगावाट वाले ए पावर प्लांट से बंद विद्युत उत्पादन शुरू हो गया. मंगलवार को 330 मेगावाट विद्युत उत्पादन किया जा रहा था. सोमवार की रात को यूनिट को लाइट अप किया गया था. मालूम हो कि शुक्रवार की रात लगभग एक बजे बॉयलर में ट्यूब लीकेज के कारण उक्त पावर प्लांट से विद्युत उत्पादन ठप हो गया था.
डीवीसी के इडी मेंटेनेंस को पत्र लिख कर जांच की मांग
बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल निवासी आजसू पार्टी के जिला सह सचिव जलेश्वर कुमार महतो ने डीवीसी के इडी मेंटेनेंस को पत्र लिख कर एफजीडी का कार्य करने वाली टेक्नो कंपनी द्वारा केआर कंस्ट्रक्शन को गलत तरीके से काम देने की शिकायत की है. कहा कि निविदा में जिस कार्यानुभव की मांग की गयी थी, वह सही नहीं है. कंपनी द्वारा दिये गये वित्तीय प्रमाण पत्र की भी जांच करने की जरूरत है. कंपनी द्वारा डीवीसी आवास पर अवैध कब्जा भी है. पत्र की प्रतिलिपि केंद्रीय उर्जा मंत्री, केंद्रीय उर्जा सचिव, गिरिडीह सांसद, डीवीसी के सदस्य तकनीकी, सीवीओ कोलकाता को भी भेजी गयी है. विदित हो कि मामले की जांच को लेकर पूर्व में गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी ने भी डीवीसी के स्थानीय एचओपी व टेक्नो कंपनी के निदेशक रमेश अग्रवाल से बात की है. सांसद प्रतिनिधि दीपक महतो व जितेंद्र यादव ने पिछले दिनों गेट जाम आंदोलन भी किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

