Bokaro News : संवाददाता, बोकारो.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को को-ऑपरेटिव कॉलोनी स्थित दंता डेंटल अस्पताल पहुंचे. वह पारिवारिक चिकित्सक अभय कुमार सिन्हा के घर गये. सीएम के आगमन पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था थी. इससे पहले बोकारो एयरपोर्ट पहुंचने पर उत्तरी छोटानागपुर के पुलिस महानिरीक्षक सुनील भास्कर, उपायुक्त अजय नाथ झा, पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह, उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया. जिला पुलिस ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इस क्रम में झामुमो के बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू कुमार यादव ने मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा. इसमें नया मोड़ स्थित बस अड्डा के आधुनिकीकरण की मांग की गयी है. श्री यादव ने कहा कि प्रस्तावित बस टर्मिनल का नामकरण दिशोम गुरु शिबू सोरेन के नाम पर किये जाने की मांग की है. एयरपोर्ट पर चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक, पार्टी के केंद्रीय सदस्य हीरालाल मांझी, कलाम अंसारी, बीके चौधरी, मनोहर मुर्मू, अशोक मुर्मू, मोहन मुर्मू, मुकेश महतो, फिरदौस अंसारी, फैयाज आलम, पंकज मरांडी, मदन कुमार महतो, आलोक सिंह, प्रमोद तापड़िया आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

