Bokaro News : बोकारो. आनंद नगर में धर्म महासम्मेलन के पूर्व संध्या सोमवार को बाबा नाम केवलम्… अखंड कीर्तन हुआ. आचार्य सवितानंद अवधूत ने कहा : ईश्वर की प्राप्ति के सुगम साधन कीर्तन है. कीर्तन, भक्ति व ध्यान अद्वितीय माध्यम है, जिससे व्यक्ति ईश्वर के साथ गहरा संवाद स्थापित कर सकता है. उन्होंने बताया : कीर्तन की शक्ति व्यक्ति को अविरल ध्यान, स्थिरता व आनंद की अनुभूति देती है. यह मन, शरीर व आत्मा के संगम के अनुभव को दर्शाती है.आचार्य सवितानंद ने कहा : कीर्तन से मन को संयमित किया जा सकता है. इंद्रियों के विषयों के प्रति वैराग्य की प्राप्ति की जा सकती है. अविरल स्थिति में रहने की क्षमता कीर्तन से प्राप्त होता है. जीवन को कीर्तन धार्मिक व आध्यात्मिक महत्वपूर्णता के साथ भर देता है. यहअशांति, तनाव व चिंता से मुक्ति दिलाता है. ईश्वर के साथ गहरे संबंध बनाने व आंतरिक शक्ति को प्रकट करने में सहायता करता है. मौके पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

