22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : पुपुनकी आश्रम में नौ दिवसीय आध्यात्मिक मेला शुरू

Bokaro News : ध्वजारोहण कर महासम्मेलन का हुआ शुभारंभ, सात जनवरी तक चलेगा कार्यक्रम

Bokaro News : चास. दी मल्टीवर्सिटी स्वावलंबी विद्यापीठ पुपुनकी आश्रम, बोकारो के स्वर्णजयंती समारोह सह आश्रम के संस्थापक श्रीश्री स्वामी स्वरूपानंद परमहंस देव एवं साधिका श्रीश्री संहिता देवी के शुभ जन्मोत्सव के अवसर पर सोमवार से आश्रम परिसर में नौ दिवसीय भव्य धार्मिक व सांस्कृतिक अनुष्ठान शुरू हुआ. इस नौ दिवसीय आयोजन का उद्देश्य आध्यात्मिक चेतना का प्रसार, सामाजिक समरसता का संदेश और गुरु परंपरा के भावादर्श को जन-जन तक पहुंचाना है. निखिल विश्व अखंड संघ प्रधान श्रीश्री तपन ब्रह्मचारी (दादामणि) ने ध्वजारोहण कर शुभ जन्मोत्सव सह धर्म महासम्मेलन का शुभारंभ किया. प्रात आश्रम में श्रम यज्ञ का आयोजन हुआ. दोपहर को महाप्रसाद वितरण के बाद उलूकध्वनि और शंखध्वनि के साथ जन्मोत्सव एवं स्वर्ण जयंती समारोह का उद्घाटन हुआ. स्कूली छात्रों ने श्री श्री स्वरूपानंद संगीत का भव्य अनुष्ठान प्रस्तुत किया. संध्या की परमाचार्य श्री श्री स्वामी स्वरूपानंद परमहंसदेव के शुभ जन्मोत्सव की अधिवास उपासना संपन्न हुई और रात्रि में महाप्रसाद किया गया.

1942 में की गयी थी पुपुनकी आश्रम की स्थापना :

आचार्यों ने कहा कि यह आध्यात्मिक आयोजन 29 दिसंबर से सात जनवरी तक चलेगा, जिसमें देश विदेश से हजारों अनुयायी आश्रम पहुंचेंगे. अनुष्ठान के दौरान नगर कीर्तन, समवेत हरिओम उपासना, अखंड संहिता पाठ एवं महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा. कहा कि पुपुनकी आश्रम आस्था और अध्यात्म का केंद्र है. आश्रम से धनबाद-बोकारो ही नहीं, पश्चिम बंगाल, आसाम, त्रिपुरा सहित पूर्वोत्तर भारत के हजारों साधक जुड़े हुए हैं. पुपुनकी आश्रम की स्थापना स्वामी जी ने पुपुनकी गांव से दूर दामोदर नदी के किनारे वर्ष 1942 में की थी. मानव सेवा की भावना के साथ स्थापित यह आश्रम कर्म को प्रधानता देते हुए इसे अध्यात्म को जोड़ा. जहां स्वावलंबन के साथ जीवन पद्धति को अपनाने का पाठ पढ़ाया. मंगलवार को प्रातः विशेष समवेत उपासना आयोजित होगी. उपासना के पश्चात श्रद्धालुओं को परमपूजनीय श्रीश्री तपन ब्रह्मचारी (दादामणि) द्वारा दर्शन दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel