Bokaro News :
बोकारो.
वनवासी कल्याणकेंद्र, झारखंड के तत्वावधान में 25वीं जनजातीय खेलकूद प्रतियोगिता-2025 का रंगारंग आगाज सेक्टर चार स्थित मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में हुआ. उद्घाटन मुख्य अतिथि केंद्रीय इस्पात व भारी उद्योग राज्य मंत्री भूपति श्रीनिवास वर्मा, मुख्य वक्ता नगरी कल्याण आश्रम के क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रफुल्ल आकांत, विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय खेल छात्रावास( वनवासी कल्याण आश्रम) के प्रमुख प्रबोधनंद, धनबाद के सांसद ढुलू महतो, वनवासी कल्याण केंद्र झारखंड के महामंत्री धनंजय सिंह, बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी प्रिय रंजन, आरएसएस के विभाग कार्यवाह धीरेंद्र गोप, आयोजन समिति के अध्यक्ष दीपक गुप्ता व सचिव अनिल कुमार ने भारत माता, भगवान श्रीराम, भगवान बिरसा मुंडा, बाला साहेब देश पांडे व जगदेव राम उरांव के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्पांजलि कर की. अतिथि परिचय का कार्य वनवासी कल्याण केंद्र के प्रांत संगठन मंत्री सुशील मरांडी ने किया. मुख्य अतिथि सहित मंचासीन अतिथियों का स्वागत स्मृति चिह्न, अंग वस्त्र व पौधा प्रदान प्रदान कर वनवासी कल्याण केंद्र की ओर से किया गया. अपने संबोधन में मुख्य अतिथि भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा ने कहा : इस प्रकार का कार्यक्रम जनजातीय बच्चों को चमकने का मंच प्रदान कराता है. खेल राष्ट्र निर्माण की शक्ति है. भारतीय खेलों में जनजातीय खिलाड़ियों का योगदान अत्यधिक है. भारत सरकार की ओर से भी खेल व स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान दिया जा रहा है. आयोजन समिति के अध्यक्ष दीपक गुप्ता ने स्वागत भाषण देते हुए आयोजन के उद्देश्यों से अवगत कराया.जनजातीय समाज के सर्वांगीण विकास की दिशा में प्रयासरत : प्रफुल्ल आकांत
मुख्य वक्ता प्रफुल्ल आकांत ने जनजातीय समाज के उद्देश्यों व उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा : वनवासी कल्याण आश्रम निरंतर 14 आयामों के माध्यम से जनजातीय समाज के सर्वांगीण विकास की दिशा में प्रयासरत हैं. कई अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हमारे खेलकूद से पूरे भारत में अपनी पहचान बनाने में सफल रहे हैं. सांसद ढुलू महतो ने कहा : वनवासी कल्याण केंद्र का यह आयोजन सराहनीय है. हम सब मिलकर जनजातीय समाज के उत्थान के लिए हमेशा तैयार रहेंगे. धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री धनंजय सिंह ने दिया.
फुटबॉल मैच का परिणाम
रांची- 02 बनाम सिमडेगा – 00, रामगढ़-00 बनाम सरायकेला- 051500 मीटर दौड़ (बालक)प्रकाश मुंडा, द्वितीय रणवीर सिंह, तृतीय लुगदी साय1500 मीटर दौड़ (बालिका)
प्रथम रानी सुंडी, द्वितीय मीनाक्षी कुमारी, तृतीय पुष्पा कुमारीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

