चास, सेवा पखवारा अभियान के तहत शनिवार को भाजपा बोकारो जिला की ओर से आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत विषय पर मारवाड़ी पंचायत भवन चास में प्रबुद्धजन सम्मेलन का आयोजन किया गया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जयदेव राय व संचालन जिला महामंत्री संजय त्यागी ने किया. मुख्य वक्ता भाजपा झारखंड प्रदेश के वरिष्ठ नेता लक्ष्मण प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार योजनाबद्ध तरीके से विकास की प्रक्रिया को आगे बढ़ा रही है. प्रधानमंत्री ने 2019 में वोकल फॉर लोकल के मंत्र को देशवासियों से अपनाने का आह्वान किया था, जिसका परिणाम है कि खादी की बिक्री अब 1 लाख 70 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है, जबकि यूपीए सरकार के समय यह मात्र 31 हजार करोड़ रुपये थी.
राष्ट्र निर्माण में सभी को देना होगा योगदान : बिरंची नारायण
बोकारो के पूर्व विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि स्वदेशी का अर्थ है अपने देश में बने सामान को अपनाना और उसका उपयोग करना है. हम किसी वस्तु का बहिष्कार नहीं कर रहे हैं, बल्कि यह कह रहे हैं कि भारतीय उत्पाद और भारतीय कौशल को प्राथमिकता दिया जाये. उन्होंने त्योहारों में स्थानीय उत्पाद खरीदने की अपील की. धन्यवाद ज्ञापन चास दक्षिणी के अध्यक्ष विक्की राय ने किया.ये थे मौजूद
कार्यक्रम में ईश्वर प्रजापति, शशि भूषण ओझा मुकुल, अर्चना सिंह, मुकेश राय, धीरज झा, डॉ परिंदा सिंह , अनिल स्वर्णकार, ऋषभ राय, हरीश चंद्र सिंह, धनंजय चौबे, अशोक शर्मा, दिनेश यादव, बाटुल प्रमाणिक, चक्रधर शर्मा, सागर सिंह चौधरी, वीरभद्र सिंह, अमरदीप झा, राकेश कुमार मधु, भुतनाथ महथा, प्रीती गुप्ता सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

