जैनामोड़, उफनती खांजो नदी में नहाने के दौरान सोमवार को 21 वर्षीय अनुराग मिश्रा की डूबकर मौत हो गयी. वह जरीडीह थाना क्षेत्र के मिश्रा साइड निवासी संजय मिश्रा का पुत्र था. अनुराग पूर्वाह्न 10 बजे नहाने व पूजा करने की बात कहकर स्कूटी से घर से निकला था. खांजो नदी में नहाने के क्रम में वह गहरे पानी में डूबने लगा. वहां मौजूद लोगों ने देखा, तो इसकी सूचना जैना बस्ती के लोगों व परिजनों को दी. सूचना पर परिजन और ग्रामीण दौड़े आये, लेकिन अनुराग का पता नहीं चला. अंतत: पेटरवार थाना के बाराकेन्दुवा गांव के संजय सोरेन को बुलाया गया. संजय ने काफी मशक्कत के बाद दोपहर एक बजे अनुराग को गहरे पानी से निकाला. उसे जैनामोड़ रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच कर मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया है. अनुराग दो भाइयों में बड़ा था. उसके पिता दैनिक मजदूरी करते हैं. अनुराग जैनामोड़ की एक दुकान में कार्य करता था. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

