बोकारो, नयामोड़ माराफारी रोड स्थित वेलमार्क हॉस्पिटल के हार्ट सेंटर के सभागार में सोमवार को विश्व हृदय दिवस का आयोजन किया गया. उद्घाटन हॉस्पिटल चेयरमैन सह हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ सतीश कुमार व डॉ राहुल कुमार ने संयुक्त रूप से किया. डॉ राहुल ने कहा कि आमलोगों का बदलती लाइफ स्टाइल सीधे हृदय पर प्रभाव डाल रहा है. यही वजह है कि हृदय रोगियों की संख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही है. बीपी (ब्लड प्रेशर) व मधुमेह (डायबीटिज) को नजरअंदाज करने के चक्कर में लोग हृदय रोग के करीब पहुंच रहे हैं. डॉ सतीश ने आमलोगों से ह्दय रोग के प्रति सावधान रहने की अपील की. मौके पर एचआर बनमाली गोराई सहित अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.
वहीं चास स्थित मुस्कान अस्पताल में सोमवार को विश्व हृदय दिवस का आयोजन किया गया. उद्घाटन निदेशक डॉ मनोज श्रीवास्तव व डॉ इरफान अंसारी ने संयुक्त रूप से किया. डॉ श्रीवास्तव ने कहा कि सीढ़ियां चढ़ते हुए अक्सर सांस फूलने लगती है. अगर लगातार सांस फूलने की समस्या हो. कड़े शारीरिक परिश्रम के बिना ही सांस फूलने लगे. इसे गंभीरता से लेना चाहिए. डॉ इरफान ने कहा कि छाती में बेचैनी व भारीपन को हल्के में नहीं ले. लगातार चक्कर व थकान महसूस होने पर सचेत रहे. मौके पर नर्सिंग इंचार्ज उत्तम खवास, उप चिकित्सा अधीक्षक वंदना, सहायक संचालक प्रबंधक रचना सिंह, वरिष्ठ लेखाकार संजीव कुमार आदि मौजूद थे.डायबिटीज होने पर बरतें सतर्कता : डॉ रणधीर
बोकारो, सेक्टर चार सिटी सेंटर स्थित इएसआइसी डिस्पेंसरी में विश्व हृदय दिवस का आयोजन किया गया. उद्घाटन आइएमए चास के पूर्व अध्यक्ष सह डिस्पेंसरी के एमओ आइसी डॉ रणधीर कुमार सिंह व बड़ा बाबू जफर कमाल तनवी ने संयुक्त रूप से किया. डॉ रणधीर ने कहा कि डायबिटीज के 80 प्रतिशत लोगों में हृदय रोगों का खतरा होता है. डायबिटीज होने पर सतर्कता बरतनी जरूरी है. खुद को सुरक्षित रखने के लिए व्यायाम व योगा शुरू कर दें. मौके पर देव कुमार शर्मा, विशाल वर्मा, नेहा रानी, धीरेंद्र कुमार, अरविंद गुप्ता, अभिषेक मिश्रा, निशा परवीन, अजय कुमार, रितेश शर्मा, विधान शर्मा, वीरेंद्र मिश्र, जमुनी देवी, बैजंती देवी, विक्की हाडी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

