बोकारो, संविधान दिवस पर बुधवार को जिला मुख्यालय समेत सभी प्रखंड कार्यालय व पंचायत में कार्यक्रम हुआ. वहीं पुलिस लाइन, सेक्टर 12 में भी आयोजन हुआ. इसके अलावा सभी स्कूल, विभिन्न संस्थान, थाना व अन्य कार्यालय में भी संविधान दिवस मनाया गया. समाहरणालय सभागार में उपायुक्त अजय नाथ झा के नेतृत्व में भारत का संविधान उद्देशिका पर वाचन-पाठन हुआ. उपायुक्त ने संविधान के तहत दिये गये अधिकार व दायित्व के बारे में बताया. उपायुक्त ने कहा कि संविधान दिवस हर साल 26 नवंबर को मनाया जाता है, जिस दिन भारत के संविधान मसौदे को अपनाया गया था. 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू होने से पहले 26 नवंबर 1949 को इसे अपनाया गया था.
उपायुक्त ने अधिकारी व कर्मियों को संविधान के प्रस्तावना उद्देशिका का पाठ कराया. हम, भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न… का वाचन किया गया. सभी ने इसका दोहराव किया. उपायुक्त ने 26 जनवरी की पृष्ठभूमि की जानकारी दी. कहा कि स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान 26 जनवरी का विशेष महत्व था. 1930 में इसी दिन पूर्ण स्वराज की घोषणा की गयी थी. यही कारण था कि संविधान को लागू करने के लिए 26 जनवरी की तिथि चुनी गयी. डीसी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश दिया कि सभी विद्यालयों में इस विषय पर परिचर्चा आयोजित करायी जाये.जिला पंचायती राज पदाधिकारी शफीक आलम ने कहा कि संविधान दिवस पर सभी प्रखंड व पंचायत में सभा का आयोजन कर ग्रामीणों को संविधान की उद्देशिका से अवगत कराया गया. कई क्विज का भी आयोजन किया गया. प्रखंड स्तर पर संबंधित बीडीओ-सीओ के नेतृत्व व पंचायतों में पंचायत सचिव-मुखिया के नेतृत्व में संविधान की उद्देशिका का वाचन किया गया.
सेवा का अधिकार शिविर : संविधान की उद्देशिका से कराया गया अवगत
इधर, विभिन्न पंचायतों में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत आयोजित शिविर में वरीय नोडल पदाधिकारियों ने उपस्थित लोगों को संविधान की उद्देशिका से अवगत कराया. मौके पर डीडीसी शताब्दी मजूमदार, डीपीएलआर निदेशक मेनका, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, जिला परिवहन पदाधिकारी मारुति मिंज, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खालखो, जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सामाजिक सुरक्षा सहायक निदेशक पीयुष, जिला शिक्षा अधीक्षक अतुल कुमार चौबे, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, नोडल पदाधिकारी पंकज दुबे व अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

