9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव के लिये निर्भीक होकर करें वोटिंग : उपायुक्त

Bokaro News : 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर डीसी ने सेक्टर पांच पुस्तकालय मैदान में लोगों को दिलायी मतदान की शपथ

बोकारो, 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर डीइओ सह डीसी विजया जाधव ने शनिवार को सेक्टर पांच पुस्तकालय मैदान में लोगों को मतदान करने के लिए शपथ दिलायी. कहा कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनायें रखेंगे. स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा व अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मौके पर डीडीसी गिरजा शंकर प्रसाद, डीपीएलआर मेनका, एसी मो मुमताज अंसारी, डीटीओ वंदना शेजवलकर, सिविल सर्जन डॉ एबी प्रसाद, डीसीएलआर प्रभाष दत्ता आदि मौजूद थे.

रामरुद्र सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में विशेष कार्यक्रम का आयोजन

बोकारो, रामरुद्र सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में शनिवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विशेष कार्यक्रम किया गया. अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य डॉ संतोष कुमार ने की. इस अवसर पर सभी लोगों ने मतदान के महत्व को समझते हुए लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी की संकल्प ली. वहीं, कार्यक्रम में पिछले चुनाव के दौरान उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले वॉलिंटियर्स को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. यह सम्मान जिला निर्वाचन पदाधिकारी के प्रतिनिधि की देखरेख में दिया गया.

छात्र -छात्राओं को मतदान के महत्व की दी गयी जानकारी

बोकारो, माध्यमिक विद्यालय हरिला चास-01 में शनिवार को मतदाता दिवस पर छात्र -छात्राओं को मतदान के महत्व पर बारे में जानकारी दी गयी. बीएलओ ने बताया कि मतदान का महत्व देश के लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए व देश के विकास के लिए कितना जरूरी है. साथ ही नये व युवा मतदाता का मतदान बहुत महत्वपूर्ण है. संविधान ने हम सभी को ये अधिकार दिया है कि हम अपने मतदान का प्रयोग कर एक बेहतर देश के निर्माण में सहयोग करें. मौके पर स्कूल के छात्र सोनू कुमार गोप, शिवम सिंह, शिवम गोप, शुभम गोप, आरुषी कुमारी, युवराज कुमार, सुमन कुमार, कुंदन कुमार, वंदना कुमारी, कुलदीप कुमार, रीती कुमारी, खुशी कुमारी, आशा, काजल सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel