जैनामोड़, जरीडीह प्रखंड के बेलडीह, चिलगड्डा व गांगजोरी पंचायतों में सोमवार को सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अपर समाहर्ता मो मुमताज अंसारी, अंचलाधिकारी प्रणव ऋतुराज, बेरमो विधायक के निजी सचिव बिनोद महतो, बेलडीह मुखिया सोनिया सोरेन, चिलगड्डा मुखिया संतोष महतो, गांगजोरी मुखिया अंजू देवी, उप प्रमुख सिथौनी मुर्मू, जिप सदस्य सुनीता टुडू, पशु चिकित्सक संजय कुमार, झामुमो प्रखंंड अध्यक्ष पंकज मरांडी ने कार्यक्रम की शुरुआत की. अपर समाहर्ता मो मुमताज ने कहा कि सरकारी योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाना है. इसके लिए सेवा का अधिकार सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. ग्रामीण योजनाओं का जानकारी लेकर शिविर से लाभ प्राप्त करें. सीओ ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकार की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिलाना है . उन्होंने कहा कि शिविर में समस्याओं का तत्काल निबटारा किया जा रहा है. शिविर में जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, नया राशन कार्ड, दाखिल-खारिज, पेंशन योजनाओं की स्वीकृति आदि के लिए आवेदन प्राप्त किये जा रहे हैं. वहीं अरालडीह, बारु व बाराडीह पंचायतों मे 25 नवंबर को, खुंटरी, टांड़बालीडीह व जैना पंचायत में 26 को, टांड़बालीडीह व बांधडीह दक्षिणी पंचायत में 27 को, बांधडीह उत्तरी व गायछंदा पंचायत में 28 को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

