बोकारो, कैंप दो स्थित महासंघ भवन बोकारो में गुरुवार को झारखंड अनुसचिवीय कर्मचारी संघ जिला शाखा बोकारो का सम्मेलन सह चुनाव हुआ. इसमें भूमि सुधार उपसमाहर्ता कार्यालय बेरमो (तेनुघाट) के प्रधान लिपिक उमेश प्रसाद महतो अध्यक्ष व निम्नवर्गीय लिपिक भूमि सुधार उपसमाहर्ता कार्यालय चास विभांशु जिला मंत्री निर्वाचित किये गये. इससे पहले सम्मेलन की शुरुआत मुख्य अतिथि नारायण राम महतो (सेवानिवृत्त प्रशासी पदाधिकारी बोकारो) ने भगवान बिरसा मुंडा को पुष्प अर्पित कर किया. मनोरंजन कुमार निराला (जिला मंत्री महासंघ) ने संबोधित किया. एकजुटता पर बल दिया. विभांशु कुमार, भरत प्रसाद सिंह, मनोज कुमार मिश्रा, रामजी प्रसाद रजक ने संबोधित किया. संचालन विजय कुमार महतो ने किया. सम्मेलन के अंत में संगठन के अगले सत्र के लिए पदधारकों का निर्वाचन सर्वसम्मति से हुआ.
इन्हें दी गयी जिम्मेदारी
अध्यक्ष उमेश प्रसाद महतो, उपाध्यक्ष राजेश पांडेय, परमेश्वर प्रसाद सोरेन, ओम प्रकाश सिंह, नवीन कुमार, जिला मंत्री विभांशु, संयुक्त मंत्री कीर्ति कांत, उमेश कुमार मांझी, आदेश कुमार सिंह, विक्रम शर्मा, कोषाध्यक्ष हिमांशु कुमार मांझी, सह-कोषाध्यक्ष खगेन दास, जिला प्रतिनिधि संजय कुमार, संघर्ष मंत्री प्रेमानंद खेस, सत्येंद्र कुमार, संजय कुमार पांडेय, मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा, प्रवक्ता संजय कुमार गोराई, कार्यकारिणी सदस्य संतोष जेम्स किस्कू, नियाज अहमद, ऋषिकेश मरांडी, सैयद हुसैन अंसारी, संरक्षक मनोरंजन कुमार निराला, दिग्विजय नारायण, कार्यालय मंत्री अजित कुमार, सदस्य धीरज कुमार, दिलीप कुमार पंडित शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है