बोकारो, चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पुपुनकी गांव के दास टोला से गुरुवार की देर रात पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को पकड़ा. नेतृत्व चास थाना प्रभारी खुर्शीद आलम ने किया. सभी आरोपित दास टोला के सुधीर दास के घर से मोबाइल के जरिये लोगों को ठगी का शिकार बना रहे थे. जांच के बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया. पुलिस आरोपितों के जामताड़ा कनेक्शन की जांच में जुटी है. एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि कुछ साइबर ठगों के दास टोला में होने की सूचना मिली थी. एक छापेमारी टीम का गठन किया गया, जिसमें चास थाना प्रभारी खुर्शीद आलम, चास मुफस्सिल थाना के पुअनि मकसूद अहमद, पुअनि राहुल कुमार राम, पुअनि कुंदन कुमार यादव, सअनि महेश कुमार के साथ पुलिस बल को शामिल किया गया. देर रात टीम ने सुधीर दास के घर छापेमारी की. इस क्रम में तीनों अपराधी हत्थे चढ़ गये. गिरफ्तार अभियुक्तों में जामताड़ा के लोकानिया निवासी 35 वर्षीय सुबल दास पर जामताड़ा व मिहिजाम थाना में पहले से मामले दर्ज हैं. धनबाद में सिंदरी के शहरपुरा निवासी 26 वर्षीय सूरज दास पर मिहिजाम थाना में मामला दर्ज है. वहीं प. बंगाल के दासपाड़ा बराकर निवासी 29 वर्षीय देवाशीष दास भी पकड़ा गया है. तीनों ठगों ने कितने लोगों से कितनी ठगी की है, जांच जारी है. अभियुक्तों के पास से एक लैपटॉप व चार्जर, विभिन्न कंपनियों के 18 मोबाइल, दो डायरी बरामद किये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है