बोकारो, सेल एससी – एसटी इंप्लाइज फेडरेशन की ओर से सोमवार को नगर सेवा भवन के पास आंबेडकर प्रतिमा स्थल पर डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी. अध्यक्षता बोकारो यूनिट अध्यक्ष शंभू कुमार ने किया. मुख्य अतिथि बीएसएल के अधिशासी निदेशक (संकार्य) चित्तरंजन महापात्रा ने कहा कि देश में सामाजिक समरसता को कायम करने के लिए सभी को आंबेडकर के बताये मार्ग पर चलने की जरूरत है. शंभू कुमार ने कहा कि बाबा साहेब समाज को एक सूत्र में बांधते हुए संविधान का निर्माण किया और श्रमिकों, किसानों व महिलाओं के अधिकारों का समर्थक थे.
इन्होंने किया संबोधित
विशिष्ट अतिथि बीएसएल के अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी, अधिशासी निदेशक (माइंस) विकास मनवटी, बीएसएल (सामग्री प्रबंधन) चित्तरंजन मिश्रा, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) लक्ष्मी दास, मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) कुंदन कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (एचआर) हरि मोहन झा, महाप्रबंधक (जन संपर्क) मणिकांत धान, बीएसएल की लाइजन पदाधिकारी शिप्रा निवेदिता हेंब्रम, बीजीएच के डॉ आरके गौतम, डॉ अवध किशोर व अन्य पदाधिकारी ने भी बाबा साहेब के योगदान पर प्रकाश डाला.
ये थे मौजूद,
मौके पर फेडरेशन के कार्यकारी अध्यक्ष राकेश कुमार, सचिव दिलीप कुमार, सिद्धार्थ सुमन, शिवबहादुर राम, अनिल कुमार, सुमन कुमार पासवान, देवेश टुडू, नाबानांदेश्वर हेंब्रम, सच्चू रजवार, लिलू सोरेन, ललित उरांव, प्रेमनाथ राम, पतरस, आनंद कुमार रजक, विजय राम, सिकंदर टोप्पो, मुकेश पासवान, राजेश कुमार, कुमार सानू, मंतोष पासवान, माणिकराम मुंडा, एलके दास, राजीव तमुड़िया, रामराय सोरेन, पंकज दास, जितेंद्र कुमार, संजय अंबेडकर आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है