बोकारो, स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सोमवार को आद्रा रेल मंडल प्रबंधक (डीआरएम) मुकेश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी एक दिवसीय दौरे पर बोकारो रेलवे स्टेशन पहुंचे. डीआरएम ने स्टेशन परिसर में बेस किचन, खाद्य स्टॉल का निरीक्षण, स्वच्छता जागरूकता अभियान व प्रतिज्ञा बोर्ड पर हस्ताक्षर कार्यक्रम आयोजित किया. इस अवसर पर यात्रियों व कर्मचारियों को स्वच्छता बनाये रखने की शपथ दिलायी गयी. साथ ही स्टेशनों, रेलवे कॉलोनियों, रेलवे ट्रैकों व स्वास्थ्य इकाइयों में श्रमदान के तहत सफाई किया गया. डीआरएम ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छता के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना है. यात्रियों व स्थानीय लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाना व सभी के लिए सुरक्षित, स्वच्छ व स्वास्थ्यवर्धक वातावरण सुनिश्चित करना है. वहीं, डीआरएम ने लोको यार्ड, गुड शेड व यार्ड आदि का भ्रमण कर सेफ्टी का जायजा लिया. डीआरएम ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिये. मौके पर एआरएम बोकारो विनीत कुमार, स्टेशन मास्टर एके हलदार, आरपीएफ ओसी संतोष कुमार सिंह सहित अन्य रेलवे के कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

