9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS: अपराधमुक्त बोकारो बनाना पहला लक्ष्य : मनोज स्वर्गीयारी

BOKARO NEWS: बोकारो के नये एसपी ने लिया प्रभार, प्रभात खबर से की खास बातचीत, महिला अपराधों की रोकथाम के लिए उठाये जायेंगे कारगर कदम

रंजीत कुमार, बोकारो, बोकारो को अपराधमुक्त बनाना पहला लक्ष्य है. जिले में अपराध करनेवाले को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जायेगा. संगठित अपराध पर पैनी नजर रहेगी. अपराध पर नियंत्रण व अपराधियों पर लगाम लगाना प्राथमिकता है. जिला का विकास तेजी से हो रहा है. यातायात व्यवस्था को और दुरुस्त किया जायेगा. ये बातें बोकारो के नये एसपी बने मनोज स्वर्गीयारी ने प्रभार लेने के बाद अपने कार्यालय में मंगलवार को ‘प्रभात खबर’ से विशेष बातचीत में कही. श्री स्वर्गीयारी ने कहा कि बोकारो पुलिस अच्छा कार्य कर रही है. व्यवसायिक दक्षता के साथ और बेहतर किया जायेगा. बीट व्यवस्था व नाइट पेट्रोलिंग को प्रभावी बनायी जायेगी. धनबाद से सटे होने के कारण बोकारो जिले की भौगोलिक स्थिति व आपराधिक गतिविधियों से भलीभांति परिचित हैं. नागरिकों के हित में बेहतर कार्य होगा. पुलिस थानों व कार्यालयों में पहुंचने वाली शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जायेगा. श्री स्वर्गीयारी ने कहा कि महिला अपराधों की रोकथाम के लिए कारगर कदम उठायेंगे. विशेष अभियान चलाया जायेगा. सभी तरह के अपराध पर अंकुश लगाने के लिए विशेष टीम बनायी जायेगी. अपराध समीक्षा बैठक होगी. नयी तकनीक से पुलिस अधिकारियों को पूरी तरह दक्ष किया जायेगा. साइबर क्रामइ पर पैनी नजर रहेगी. अपराध से लड़ने में समाज के हर व्यक्ति का सहयोग चाहिए, ताकि समाज को अपराध मुक्त बनाया जाये.

पूज्य प्रकाश को पुलिस मुख्यालय में योगदान देने का निर्देश

बता दें कि धनबाद के रेल एसपी मनोज स्वर्गीयारी बोकारो के नये पुलिस अधीक्षक बनाये गये हैं. यहां पदस्थापित पूज्य प्रकाश को पुलिस मुख्यालय में योगदान देने का निर्देश दिया गया है. मंगलवार को गृह विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी किया. श्री स्वर्गीयारी ने पदभार ग्रहण कर लिया है. वह 2018 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं. पिछले कई दिनों से बोकारो एसपी का पद प्रभार में चल रहा था. धनबाद के ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी प्रभार में थे. बताते चलें कि पूज्य प्रकाश का स्वास्थ्य खराब चल रहा है. वह इलाज कराकर बोकारो लौटे थे. उनके खराब स्वास्थ्य को देख राज्य सरकार ने उन्हें पुलिस मुख्यालय में भेज दिया है.

फरियादियों की समस्याओं का निराकरण हर हाल में करें

बोकारो एसपी का प्रभार लेने के बाद मनोज स्वर्गीयारी ने मंगलवार को पुलिस अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया. सभी पुलिस अधिकारियों को अनुशासन में रह कर कार्य करने का निर्देश दिया. कहा कि न्याय की उम्मीद लेकर आनेवाले फरियादियों की समस्याओं का निराकरण हर हाल में करें. कानून व्यवस्था का हर हाल में पालन करें. मौके पर मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता, सिटी डीएसपी आलोक रंजन, चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह, यातायात डीएसपी विद्या शंकर सहित जिले के अन्य वरीय पुलिस अधिकारी मौजूद थे. प्रभार लेने के बाद श्री स्वर्गीयारी कोयलांचल डीआइजी सुरेंद्र कुमार झा से मिले. विधि व्यवस्था पर बातचीत की. —

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें