बोकारो, जय झारखंड मजदूर समाज की ओर से बोकारो स्टील प्लांट में मजदूरों का जान की सुरक्षा व अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को प्लांट के सीआरएम इस्पातकर्मियों व ठेकाकर्मियों के बीच जनजागरण अभियान चलाया गया. अध्यक्षता राजेंद्र प्रसाद व संचालन संयुक्त महामंत्री एनके सिंह ने किया. झामुमो के केंद्रीय सदस्य सह समाज के महामंत्री बीके चौधरी ने कहा कि मजदूरों की सुरक्षा की शत-प्रतिशत जवाबदेही विभागाध्यक्ष को मिले. प्रबंधन सुरक्षा को लेकर खोखला बयानबाजी कर दायित्वों का निर्वहन कर रहा है. मजदूर प्लांट में हर मामले को लेकर तनाव में रहता है. आये दिन असुरक्षित काम करने के कारण मजदूर की हादसे में मौत हो रही है. महामंत्री श्री चौधरी ने कहा कि प्रबंधन सेल को मुनाफा में पहुंचाने वाले इस्पातकर्मियों को 39 माह का एरियर, यूनियन चूनाव, इन्सेंटिव रिवार्ड स्कीम मे सुधार, एस वन से कार भत्ता, यूएस डब्लू को मोटरसाइकिल गेटपास, वेतन मे से पैसा लौटोन पर 100 प्रतिशत रोक, इन्सेंटिव रिवार्ड, साइकिल सहित सभी प्रकार का भत्ता, समयबद्ध प्रमोशन आदि देने पर जल्द निर्णय ले. मौके पर अनिल कुमार, ओपी चौहान, आई अहमद, रामा रवानी, रोशन कुमार, एडब्लूए अंसारी, संतोष कुमार गुप्ता, सुरेश प्रसाद, प्रमोद कुमार, राजेश कुमार, नासिर अहमद खान, उत्तम कुमार, मंजीत कुमार, राजेश कुमार, सुरेन्द्र शर्मा, इमरान अंसारी, निरंजन कुमार, मनोज सिंह, शिवशंकर पांडे, तारणि महतो, धर्मेंद्र कुमार, संजय रावत आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

