बोकारो, ले के पूजा की थाली ज्योत मन की जगा ली तेरी आरती उतारूं भोली मां…तू जो दे दे सहारा सुख जीवन का सारा तेरे चरणों पे वारु भोली मां…ओ मां…ओ मां…के साथ शारदीय नवरात्र सोमवार से भक्तिमय माहौल में शुरू हुआ. श्रद्धालु माता रानी की भक्ति में डूब गये हैं. घर, पंडालों व मंदिरों में विधि-विधान के साथ मंत्रोच्चारण के बीच कलश स्थापना हुई. मंत्रोच्चार व भक्ति गीतों से बोकारो-चास सहित आसपास का पूरा इलाका गूंज उठा. श्रद्धा से पहले दिन देवी के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा हुई. नवरात्रि शुरू होते ही घर, पूजा पंडाल व मंदिरों में कलश स्थापित कर लगातार नौ दिनों तक दुर्गा सप्तशती का पाठ, पूजा, उपवास व जागरण शुरू हो गया है. मंगलवार को मां ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चन की जायेगी.
कई स्थानों से निकली कलश यात्रा
श्रद्धालुओं ने घरों में कलश स्थापित कर जगतजननी मां दुर्गा का आह्वान किया. घरों के साथ-साथ विभिन्न पूजा पंडालों में कलश स्थापित कर नवरात्रि पाठ का आयोजन किया गया है. नवरात्र के प्रथम दिन सेक्टर टू सी दुर्गा पूजा समिति की ओर से कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु बजरंग बली मंदिर-चांदनी चौक सेक्टर टू सी से जल भरकर कलश स्थापित किया. इसमें दर्जनों श्रद्धालु शामिल हुये. माता सारी मनोकामनाएं पूरी करने वाली है.शहर से गांव तक मां जगदंबा की आराधना
बोकारो-चास सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों का माहौल भक्तिमय हो गया है. शहर से लेकर गांव तक मां जगदंबा की आराधना आरंभ कर दी गयी है. शारदीय नवरात्र को ले सभी पूजा स्थलों पर भक्तों का तांता लगा रहा. इस दौरान भक्तिमय गीतों से पूरा शहर गुंजायमान हो उठा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

