कसमार, कसमार थाना परिसर में गुरुवार को ईद व रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बेरमो एसडीओ मुकेश मछुआ, एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह, जरीडीह इंस्पेक्टर मुकेश पांडेय, कसमार सीओ प्रवीण कुमार, कसमार बीडीओ नम्रता जोशी, थाना प्रभारी भजनलाल महतो रूप से मौजूद थे. एसडीओ श्री मछुआ ने कहा कि रामनवमी जुलूस के रूट में कोई नया एक्सपेरिमेंट नहीं होगा. परंपरागत तय रूट और तय समय पर ही जुलूस निकालें.
डीजे न बजाएं. परंपरागत बाजा बजाकर भी पर्व-त्योहार को खुशनुमा तरीके से मनाया जा सकता है. सभी इस बात का ख्याल रखें कि किसी की भावना को ठेस न पहुंचे. आपसी सौहार्द किसी भी हाल में ना बिगड़े. कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी. साइबर सेल सोशल मीडिया और निगरानी रखता है. सीसीटीवी भी लगेगा. प्रमुख नियोती कुमारी ने कहा कि किसी भी तरह की अफवाह से बचने की जरूरत है. बैठक का संचालन माले नेता शकुर अंसारी व धन्यवाद ज्ञाप थाना प्रभारी भजनलाल महतो ने किया. इससे पहले रामनवमी जुलूस के लाइसेंसधारियों से वस्तुस्थिति की जानकारी ली गयी. इस दौरान लाइसेंसधारियों समेत बैठक में मौजूद अन्य सदस्यों ने शांति व सौहार्द पूर्वक जुलूस निकालने की बात कही.ये थे मौजूद
बैठक में प्रखंड बीस सूत्री समिति के अध्यक्ष दिलीप कुमार हेंब्रम, पूर्व जिप सदस्य विमल कुमार जायसवाल, मुखिया सुमित्रा देवी, अमरेश कुमार महतो, राजेंद्र महतो, हारू रजवार, पंसस विनोद महतो, दिलीप महतो, इंद्रजीत पांडेय, सोहेल अंसारी, बानेश्वर महतो, राजेश पांडेय, प्रताप सिंह, रामसेवक जायसवाल, छोगालाल सिंह, अविनाश चौबे, सूरज जायसवाल, मनोज महतो, अब्दुल जब्बार, विजय जायसवाल आदि मौजूद थेडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

