पिंड्राजोरा, चास प्रखंड के काशीझरिया पंचायत अंतर्गत सुदूर ग्रामीण क्षेत्र कुरमा गांव के नव प्राथमिक विद्यालय लापातरा में गुरुवार को चास जीजीपीएस विद्यालय के विद्यार्थियों ने मनाया बाल दिवस के अवसर पर सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया. विद्यालय के अध्यक्ष तरसेम सिंह व सचिव एसपी सिंह के निर्देशानुसार विद्यालय के एक से कक्षा पांच तक के बच्चों के बीच किताबें, जरूरत के समान सहित लाइब्रेरी में पढ़ने के लिए 200 किताबें स्कूल प्रबंधन ने दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्य सुमन नांगगिया जबकि संचालन उषा कुमार ने किया. विद्यालय के शिक्षक अभिषेक कुमार ने जीपीएस चास बच्चे तथा नव प्राथमिक विद्यालय लापातरा के बच्चों भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जन्मदिन के अनुसार पर उनके जीवनी पर प्रकाश डाला. विद्यालय बच्चों ने वहीं नृत्य प्रस्तुत कर ग्रामीण बच्चों का मनमोहन लिया. जीपीएस के छात्राओं द्वारा चाचा नेहरू के परिधान के साथ नृत्य प्रस्तुत किया. इस दौरान गांव के समाजसेवी हरिपद पद गोप ने चास जीपीएस के सभी शिक्षक एवं शिक्षिका प्रबंधक व बच्चों को में पूरे गांव की ओर से धन्यवाद दिया. कहा कि काशीझारीया जैसे सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में अवस्थित लापातरा के विद्यालय इन गरीब बच्चों के बीच यह कार्यक्रम आयोजन किया. मौके पर अरविंद कुमार विद्यालय की शिक्षिका ज्योति कुमारी, विमल पत्र प्रभारी प्रधानाध्यापक अक्षय सिंह चौधरी, सहायक अध्यापक राज किशोर सिंह आदि लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

