21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News: विद्यार्थियों ने नृत्य संगीत से मोहा मन

Bokaro News: रंगारंग कार्यक्रम के बीच जीतू महतो मेमोरियल स्कूल का स्थापना दिवस सह वार्षिक उत्सव मना

चास, चास प्रखंड के ब्राह्मण द्वारिका पंचायत स्थित जीतू महतो मेमोरियल स्कूल प्रांगण में शनिवार को विद्यालय का 25 वां स्थापना दिवस सह वार्षिक उत्सव मनाया गया. विद्यालय के 400 बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई. वंदे मातरम, संदेशे आते, महिषासुर वध, हामर सोनार झारखंड, दुर्गा तांडव, प्रथम यज्ञ भूमि प्रयागराज, राम कथा, सबसे ऊपर हमारा तिरंगा… जैसे भक्ति और सांस्कृतिक नृत्य-संगीत से लोगों का मन मोह लिया. मुख्य अतिथि डुमरी विधायक जयराम महतो ने कहा कि शिक्षा से ही बच्चों का बेहतर भविष्य तय होगा. शिक्षा के क्षेत्र में जीतू महतो मेमोरियल स्कूल लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. इससे पूर्व मुख्य अतिथि के अलावा विशिष्ट अतिथि झारखंड आंदोलनकारी पार्वती चरण महतो, हेल्पिंग हैंड्स के प्रवक्ता संजय सोनी, विद्यालय के निदेशक प्रेमानंद महतो, प्राचार्य अमृत चंद्र महतो, कालापत्थर पंचायत के मुखिया दिनेश कुमार रजक, पंसस मनपूरण रजक, समाजसेवी पारस यादव, भाजपा नेता मोहन गोराई, सोमनाथ शेखर मिश्रा, विहंगम योग के रवि गोराई, भरत महतो, तुलसी महतो सहित अन्य ने वार्षिकोत्सव का उद्घाटन किया. अतिथियों ने स्व जीतू महतो के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. विद्यालय के निदेशक प्रेमानंद महतो ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. श्री महतो ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा देना ही विद्यालय परिवार का मुख्य लक्ष्य है. 25 सालों में विद्यालय परिवार ने सैकड़ों जरूरतमंद व गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी, जो आगे भी जारी रहेगी. कहा विद्यालय के बच्चे विभिन्न क्षेत्र में अपना व विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं. ये थे मौजूद : मौके पर विद्यालय के प्राचार्य अमृत चंद्र महतो, शिक्षक दिलीप महतो, दीपक कुमार सिंह, रंजीत कुमार महतो, सचिन कुमार, स्वीटी कुमारी, राखी सिन्हा, रेखा मंडल, सुरेश रजक, सुबोध पाठक, सपन दत्ता, निर्मल धीवर सहित सहित विद्यार्थी व अभिभावक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel