बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) अधिकारियों का निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी के साथ मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास केंद्र में रूबरू नामक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. निदेशक प्रभारी ने ज्ञानार्जन एवं विकास की अहमियत को रेखांकित करते हुए सभी को सीखने के इन अवसरों का भरपूर लाभ उठाने, ज्ञानार्जन द्वारा सेल्फ डेवलपमेंट, बेस्ट प्रैक्टिसेज को अपनाने व डिजिटलाइजेशन व एआई के क्षेत्र में तेजी से हो रहे विकास से अवगत होने पर बल दिया. कार्यक्रम में बीएसएल के 31 अधिकारी शामिल हुए. श्री तिवारी की अगुवाई में सभी ने सुरक्षा शपथ ली.
लिंक्डइन, फ्यूचर प्राइम आदि के साथ एमओयू, ई-पाठशाला के बारे में दी गयी जानकारी
सहायक महाप्रबंधक अमित आनंद ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से बीएसएल द्वारा ज्ञानार्जन एवं विकास की दिशा में किये गये पहल जैसे लिंक्डइन, फ्यूचर प्राइम आदि प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ एमओयू, इ-पाठशाला व अन्य ऐसे प्लेटफॉर्म के माध्यम से उपलब्ध कराये जा रहे अवसरों पर प्रकाश डाला. परिचर्चा खंड में प्रतिभागियों ने भी ज्ञानार्जन एवं विकास से संबंधित अपने विचार साझा किये. कार्यक्रम का संचालन ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग की वरीय प्रबंधक प्रीति कुमारी ने किया. अधिकारियों ने कार्यक्रम को उपयोगी बताया.स्वच्छता पखवाड़ा : वेस्ट टू वेल्थ पर सेमिनार व सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम
बोकारो, बीएसएल में जारी स्वच्छता पखवाड़ा के तहत शुक्रवार को एचआरडी सेंटर में वेस्ट टू वेल्थ विषय पर सेमिनार, प्रदर्शनी व सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य महाप्रबंधक (सीइडी) शालीग्राम सिंह, महाप्रबंधक (एचआरडी) डीआर टोप्पो, महाप्रबंधक (टीए) एके अविनाश, महाप्रबंधक (एचआर) सुशांत शिशिर आदि शामिल हुए. बीएसएल के सहायक महाप्रबंधक (इसीएस) नितेश रंजन ने संयंत्र में वेस्ट टू वेल्थ के नये पहल की जानकारी दी. वेस्ट टू वेल्थ प्रदर्शनी के प्रयासों से अवगत कराया. गैस एवं इलेक्ट्रिकल सेफ्टी पर कार्यक्रम हुआ. इसमें महाप्रबंधक (सीआरएम 3) डीके मोहंती व ओसीटी (इएमडी) रवि राज ने प्रतिभागियों को सुरक्षा पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है