बोकारो, एनपी कुर्मीडीह विद्यालय में बच्चों के बीच पांच दिनों से मध्याह्न भोजन नहीं देने पर शनिवार को बीइइओ प्रतिमा दास ने विद्यालय प्रभारी मो शहाबुद्दीन अंसारी का वेतन बंद कर शो-काॅज किया है. बीइइओ ने विद्यालय के सभी बच्चों की बीच सूखा राशन व पैसा का वितरण किया. बीइइओ ने कहा कि विद्यालय में मध्याह्न भोजन योजना में गड़बड़ी या अनियमितता पायी जाती है, उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. कहा कि मध्याह्न भोजन योजना का उद्देश्य ना केवल बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना है, बल्कि शिक्षा में समानता, स्वच्छता और ड्रॉपआउट दर को कम करना भी है. यह बच्चों के समग्र विकास का आधार है, और इसलिए इसका प्रभावी क्रियान्वयन अत्यंत आवश्यक है. शिक्षा विभाग का यह कदम यह दर्शाता है कि सरकार बच्चों के अधिकारों और पोषण को लेकर बेहद गंभीर है.
डीपीएस चास में कार्यशाला का आयोजन
बोकारो, विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व से परिचित कराने व उनके भीतर सकारात्मक सोच, आत्मविश्वास व तनाव-नियंत्रण की क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से शनिवार को डीपीएस चास में कार्यशाला का आयोजन किया गया. रिसोर्स पर्सन अभिषेक कुमार (प्राचार्य-जीजीपीएस बोकारो) व राखी बनर्जी (उप-प्राचार्या-एमजीएम) थे. श्री कुमार ने कहा कि हर व्यक्ति किसी ना किसी रूप में मानसिक तनाव व निराशा से जूझ रहा है. मानसिक निराशा जीवन का एक हिस्सा है, लेकिन, यदि इसे सही ढंग से नियंत्रित किया जाये तो यह बच्चों के व्यवहार, निर्णय-क्षमता और स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकती है. उन्होंने तनाव प्रबंधन के तरीकों की जानकारी दी. स्कूल की निदेशिका-प्राचार्या डॉ मनीषा तिवारी ने कहा : समय-समय पर ऐसी कार्यशाला होनी चाहिए. कार्यशाला में आदर्श विद्या मंदिर चास, एमजीएम बोकारो व डीपीएस चास के शिक्षक उपस्थित थे. प्रतिभागियों ने अनेक तरह के प्रश्न किये, अपने अनुभव साझा किये व विभिन्न गतिविधियों में उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया. शुरुआत रिसोर्स पर्सन को पौधा प्रदान कर की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

