बोकारो, बोकारो के दुंदीबाद मोड़ सड़क किनारे शनिवार की दोपहर करीब 12.30 बजे करीब आधा दर्जन दुकानों में भीषण आग लग गयी. अगलगी से सभी दुकानदार मर्माहत है. आग इतनी भयावह थी कि इसमें छह दुकानदारों का सामान जल गया. आग बुझने के बाद दुकानों से उड़ती धुआं देख पीड़ित दुकानदारों के चेहरे मुरझाये हुए थे. उनकी दो जून की रोटी का जुगाड़ छीन गया. जीविका देने वाली दुकानों में राख कर ढेर देख दुकानदार व उनके परिजन रो पड़े. अब तक ना प्रशासन और न ही जनप्रतिनिधि से कोई मदद मिली है. पीड़ितों ने आर्थिक सहायता की मांग की है.
सांसद ने दिया आश्वासन
घटना की सूचना मिलने पर सांसद ढुलू महतो, बोकारो के पूर्व विधायक बिंरची नारायण, झामुमो के पूर्व सचिव जय नारायण महतो, झामुमो बोकारो के महानगर अध्यक्ष मंटू यादव, समाजसेवी संग्राम सिंह सहित अन्य घटनास्थल पहुंचे. पीड़ित दुकानदारों से बातचीत कर क्षति का जायजा लिया. सांसद ने उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.इनकी दुकानें जलीं
वकील यादव : टेबल-कुर्सी, नुकसान करीब 04 लाख रुपये से अधिक का सामान, तिलेश्वर यादव : फल गोदाम, नुकसान करीब 04 लाख रुपये का सामान, मो मुस्लिम : अलमारी दुकान, नुकसान करीब 03 लाख रुपये का सामान, असगर अली : रुई गद्दा दुकान, नुकसान करीब 04 लाख रुपये से अधिक का सामान, अफसर अली : रुई गद्दा दुकान, नुकसान करीब 03 लाख रुपये से अधिक का सामान व गुप्तेश्वर साव : फर्नीचर दुकान, नुकसान करीब 02 लाख रुपये से अधिक का सामान.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

