बोकारो, सेल में 124 प्रबंधन प्रशिक्षुओं (तकनीकी) की भर्ती प्रक्रिया शुरू है. सेल एमटीटी (तकनीकी) के ऑनलाइन पंजीकरण की शुरुआत 15 नवंबर से हो गयी है. सेल एमटीटी (तकनीकी) के ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि पांच दिसंबर 2025 तय है. भारत में अपने इस्पात संयंत्रों, इकाइयों व खदानों में महत्वपूर्ण फ्रंटलाइन पदों को भरने के लिए सेल ई-1 ग्रेड में प्रबंधन प्रशिक्षुओं (तकनीकी) के रूप में बहाली करने का जा रहा है. सेल करियर वेबसाइट www.sail.co.in या www.sailcareers.com पर जानकारी उपलब्ध है.
ऑनलाइन परीक्षा-कंप्यूटर आधारित टेस्ट, इन केंद्रों पर होगी परीक्षा
योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा-कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) में शामिल होना होगा, जो संभावित रूप से जनवरी व फरवरी-2026 में होगी. केंद्र बेंगलुरु, भिलाई नगर, भोपाल, भुवनेश्वर, चेन्नई, देहरादून, दिल्ली/दिल्ली (एनसीआर), दुर्गापुर, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, जमशेदपुर, एर्नाकुलम, कोलकाता, लखनऊ, मोहाली, मुंबई/ठाणे/नवी मुंबई/एमएमआर, नागपुर, पटना, प्रयागराज, रांची, राउरकेला, सेलम, तिरुचिरापल्ली, विजयवाड़ा/गुटुर, विशाखापत्तनम, बडोदरा निर्धारित है.
100 अंकों के लिए डोमेन नॉलेज व 100 अंकों के लिए एप्टीट्यूड टेस्ट
ऑनलाइन परीक्षा 200 अंकों की होगी, जिसमें दो भाग होंगे, यानी पहला भाग जिसमें 100 अंकों के लिए डोमेन नॉलेज टेस्ट (अवधि 40 मिनट) और दूसरा भाग जिसमें कुल 100 अंकों के लिए एप्टीट्यूड टेस्ट (अवधि 80 मिनट) शामिल होगा. इसमें 25-25 अंक के चार खंड अर्थात परिणात्मक कौशल, अंग्रेजी भाषा, तर्कशक्ति परीक्षा और सामान्य ज्ञान होंगे. प्रबंधन प्रशिक्षु (तकनीकी) को ₹ 50,000-160,000 रुपये के वेतनमान में ₹ 50,000 रुपये प्रति माह का मूल वेतन दिया जायेगा. विशेष जानकारी वेबसाइट है.
पात्रता के लिए उम्मीदवार को प्रत्येक भाग में उत्तीर्ण होना होगा
एक वर्ष का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने पर प्रबंधन प्रशिक्षु (तकनीकी) को ई-1 ग्रेड में सहायक प्रबंधक के रूप में पदनामित किया जायेगा. ₹ 60,000-180,000 रुपए के वेतनमान पर रखा जायेगा. समूह चर्चा और साक्षात्कार की
पात्रता के लिए उम्मीदवार को प्रत्येक भाग में उत्तीर्ण होना होगा. अर्थात संबंधित विषय में डोमेन नॉलेज टेस्ट और एप्टीट्यूड टेस्ट होगा. यूआर/ईडब्ल्यूएस पदों के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक व अजा/अजजा/अपीव (एनसीएल)/पीडब्ल्यूबीडी के लिए 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना होगा.
पदों की संख्या :केमिकल
:05, सिविल : 14 कंप्यूटर : 04, इलेक्ट्रिकल : 44, इंस्ट्रूमेंटेशन : 07 मेकैनिकल : 30 मेटलर्जी : 20.
124 पदों पर किसकी-कितनी हिस्सेदारी :
अनारक्षित : 35, अति पिछड़ा वर्ग : 31अनुसूचित जाति : 22अनुसूचित जन जाति : 18 इडब्ल्यूएस : 18
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

