Bokaro News : बोकारो. जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बीके चाैधरी के नेतृत्व में पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बुधवार को बोकारो स्टील प्लांट के अंदर सेफ्टी भवन पर ‘जान है तो जहान है…’ के गगनभेदी नारों के साथ इस्पातकर्मी व ठेका कर्मी ने हल्ला बोल प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्त किया. संचालन संयुक्त महामंत्री एनके सिंह ने किया. सेफ्टी विभाग अपने मूल कर्त्तव्यों को भूला, इसलिए दुर्घटना पर दुर्घटना : जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बीके चाैधरी ने प्रबंधन से कहा : हर छोटे-बड़े कल कारखानों में कामगारों के जान-माल की सुरक्षा के लिए सेफ्टी विभाग यानी सुरक्षा विभाग का गठन किया जाता है, जिसका प्रारंभिक काम मजदूरों के बीच जाकर उनके सुरक्षा उपकरण को देखना व उनके तनाव से भरे भावना को भी परखना होता है. कार्यस्थल पर चल रहे मशीनों व हाउसकिपिंग का जायजा भी लेना होता है, लेकिन, सेफ्टी विभाग अपने मूल कर्तव्यों को भूल गया है, जिसके कारण दुर्घटना पर दुर्घटना हो रही है. 39 महीने का एरियर का भुगतान करें : श्री चौधरी ने कहा : मानसिक तनाव रहने पर मन एकाग्रचित नहीं रहता है, जिका प्रभाव भी दुर्घटना का कारण बनता है. इसलिए प्रबंधन को चाहिए कि सुरक्षा विभाग को क्रियाशील बनाते हुए कर्मियों के मानसिक तनाव को दूर करें. . मजदूर प्लांट आने के क्रम में ही यह सोचकर मानसिक तनाव में आ जाता है कि आज भी गेट पर बने स्टैंड में 20 रुपये देना होगा. श्री चौधरी ने कहा : मजदूरों को तनाव मुक्त करने के लिए 39 महीने का एरियर, इन्सेंटिव रिवार्ड में सुधार, यूनियन चुनाव, एसडब्ल्यू मोटरसाइकिल गेटपास, मनीकट पर रोक, एसडब्ल्यू का बीजीएच में इलाज, सभी प्रकार का भत्ता आदि पर सकारात्मक पहल करे. प्रदर्शन में अनिल कुमार, जेएल चौधरी, तुलसी महतो, रोशन कुमार, आइ अहमद, विजय कुमार साह, बालेश्वर राय, आरआर सोरेन, रामा रवानी, राजेंद्र प्रसाद, मानिक चंद साह, धर्मेंद्र कुमार, एडब्ल्यूए अंसारी, बिनोद कुमार, एके मंडल, मोहन मांझी, ओपी चौहान, कार्तिक सिंह, दयाल मांझी, डी गोराई, उपेंद्र कुमार, दिलीप कुमार, एमएल मोदी, हीरा लाल कुंभकार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

