18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंडिगो के यात्रियों के लिए खुशखबरी, फ्लाइट कैंसिलेशन से हुई परेशानी पर मिलेगा ट्रैवल वाउचर

Indigo Compensation: इंडिगो ने फ्लाइट कैंसिलेशन और घंटों की देरी से प्रभावित यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए 10,000 रुपये का ट्रैवल वाउचर देने की घोषणा की है. यह वाउचर 3, 4 और 5 दिसंबर को रद्द या गंभीर रूप से बाधित उड़ानों के यात्रियों को मिलेगा और 12 महीनों तक वैध रहेगा. कंपनी डीजीसीए नियमों के तहत 5,000 से 10,000 रुपये का अतिरिक्त कैश मुआवजा भी देगी. इंडिगो का यह कदम परिचालन संकट के बीच यात्रियों की परेशानियों को कम करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

Indigo Compensation: देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो इन दिनों परिचालन संबंधी गंभीर व्यवधानों का सामना कर रही है. उड़ानें रद्द होने और घंटों देरी की वजह से हजारों यात्री प्रभावित हुए. इस स्थिति को देखते हुए एयरलाइन ने अपने यात्रियों को राहत देते हुए बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने गुरुवार को घोषणा की है कि 3, 4 और 5 दिसंबर के दौरान रद्द उड़ानों से प्रभावित यात्रियों को 10,000 रुपये का ट्रैवल वाउचर दिया जाएगा. यह कदम यात्रियों की परेशानी को कम करने और भरोसा बहाल करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

किन्हें मिलेगा ट्रैवल वाउचर

इंडिगो ने कहा है कि यह वाउचर उन सभी यात्रियों को मिलेगा, जो इन तीन दिनों में उड़ान रद्द होने या लंबी देरी के चलते गंभीर रूप से प्रभावित हुए. यात्रियों को भीड़भाड़ और लंबे इंतजार की स्थिति का सामना करना पड़ा, जिसे लेकर कंपनी ने खेद भी जताया. यह वाउचर 12 महीनों तक वैध रहेगा. इंडिगो की किसी भी घरेलू या अंतरराष्ट्रीय उड़ान में इस्तेमाल किया जा सकेगा. यह एक गुडविल जेस्चर है, यानी यह सरकार द्वारा तय मुआवजे के अतिरिक्त दिया जा रहा है. यह कदम इंडिगो द्वारा अपने ग्राहकों की असुविधा को स्वीकार करने और उन्हें अतिरिक्त सहयोग देने का संकेत है.

डीजीसीए के नियमों के तहत मिलेगा मुआवजा

डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) के मानकों के अनुसार, यदि किसी यात्री की उड़ान प्रस्थान समय से 24 घंटे के भीतर रद्द होती है, तो एयरलाइन को मुआवजा देना अनिवार्य है. इंडिगो ने स्पष्ट किया है कि वाउचर से अलग, वह यात्रियों को उनके फ्लाइट ब्लॉक टाइम के आधार पर 5,000 रुपये से 10,000 रुपये तक का कैश मुआवजा भी देगी. इस प्रकार यात्रियों को दो लाभ मिलेंगे. इनमें सरकारी नियमों के तहत अनिवार्य मुआवजा और कंपनी की ओर से दिया गया 10,000 रुपये का गुडविल वाउचर शामिल हैं.

क्यों बढ़ा संचालन संकट?

इंडिगो पिछले कुछ दिनों से परिचालन में गंभीर बाधाओं से जूझ रहा है. नियामकीय दबाव बढ़ने के साथ डीजीसीए ने कंपनी को अपनी विंटर शेड्यूल में 10% उड़ानें कम करने का निर्देश दिया है, ताकि संचालन स्थिर हो सके. व्यवधान शुरू होने से पहले इंडिगो प्रतिदिन करीब 2,300 उड़ानें संचालित कर रहा था. अचानक रद्दीकरण और देरी ने यात्रियों के लिए भारी मुश्किलें खड़ी कर दीं.

इसे भी पढ़ें: Kotak Securities Market Outlook: 2026 में भी मजबूत बना रहेगा इक्विटी मार्केट, सोना की और बढ़ेगी चमक

यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण फैसला

यह वाउचर और अतिरिक्त मुआवजा उन यात्रियों की पीड़ा को कम करने के उद्देश्य से जारी किया गया है, जिन्होंने घंटों एयरपोर्ट पर फंसे रहने और भीड़भाड़ जैसी कठिनाइयों का सामना किया. ऐसे समय में जब एयरलाइंस को संचालन में निरंतर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, इंडिगो का यह कदम यात्रियों के हितों को प्राथमिकता देने का संकेत देता है.

भाषा इनपुट के साथ

इसे भी पढ़ें: अब 1 करोड़ 2 दो करोड़ नहीं, सीधे 10 करोड़ की मोटी कमाई! एसआईपी को स्टेप-अप एसआईपी से कड़ी टक्कर

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel